Page Loader
व्हाट्सऐप पर अपने स्टेटस को कुछ लोगों से कैसे छुपाएं?
व्हाट्सऐप पर अपने स्टेटस को कुछ लोगों से छुपा सकते हैं

व्हाट्सऐप पर अपने स्टेटस को कुछ लोगों से कैसे छुपाएं?

Jun 23, 2025
09:05 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप आज के समय का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिससे लोग रोज अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहते हैं। व्हाट्सऐप में मिलने वाले स्टेटस फीचर के जरिए लोग अपने खास पलों को दूसरों से शेयर करते हैं, लेकिन कई बार कुछ निजी बातें सभी को दिखाना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में जरूरी है कि हम जानें कि व्हाट्सऐप पर स्टेटस को कुछ लोगों से कैसे छिपाया जा सकता है।

तरीका

स्टेटस को छिपाने का आसान तरीका 

व्हाट्सऐप पर किसी खास व्यक्ति से अपने किसी स्टेटस को छिपाने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और स्टेटस टैब पर जाएं। अब ऊपर दाईं ओर दिए गए '3 डॉट्स' पर क्लिक करें और वहां 'प्राइवेसी सेटिंग्स' का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें। इसके बाद 'स्टेटस' पर क्लिक करें और 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' विकल्प चुनें। इसके जरिए आप उन लोगों को चुन सकते हैं, जिनसे आप स्टेटस छिपाना चाहते हैं।

अन्य

कॉन्‍टैक्‍ट्स को चुनें और सेव करना न भूलें 

जब आप माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट पर टैप करेंगे तो एक लिस्ट खुलेगी, जिसमें से आप जिन कॉन्टैक्ट्स से स्टेटस छिपाना चाहते हैं उन्हें चुन सकते हैं और आसानी से छिपा सकते हैं। अगर लिस्ट लंबी हो तो सर्च टूल का उपयोग कर सकते हैं, जिससे सही नाम जल्दी मिल जाए। कॉन्टैक्ट चुनने के बाद ऊपर दिख रहे 'चेकमार्क आइकन' पर टैप करना न भूलें, वरना आपकी सेटिंग सेव नहीं होगी और स्टेटस सबको दिख सकता है।