व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल शेड्यूल कर सकते हैं आप, जानिए कैसे
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का 'इवेंट्स' फीचर वीडियो कॉल शेड्यूल करना आसान बनाता है। इसके जरिए आप अलग-अलग ऐप इस्तेमाल किए बिना वर्चुअल मीटिंग तय कर सकते हैं। कॉल शेड्यूल करने के लिए व्हाट्सऐप खोलें, उस ग्रुप में जाएं जहां कॉल शेड्यूल करनी है और आवश्यक विवरण भरें। यह फीचर प्रक्रिया को तेज और सरल बनाता है, जिससे मीटिंग प्लान करना पहले से आसान हो जाता है।
व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल शेड्यूल करें की पूरी प्रक्रिया?
व्हाट्सऐप पर ग्रुप मीटिंग शेड्यूल करने के लिए, मैसेज बार में पेपरक्लिप आइकन पर टैप करें, 'ईवेंट' चुनें और 'क्रिएट ईवेंट' पर क्लिक करें। अब मीटिंग का नाम, तारीख और समय दर्ज करें। लिंक से मीटिंग होल्ड करने के लिए टॉगल चालू करें और 'सेंड' पर टैप करें। शेड्यूल होने पर सभी ग्रुप सदस्यों को नोटिफिकेशन मिलेगा। यह सुविधा केवल ग्रुप मीटिंग के लिए है, व्यक्तिगत चैट के लिए नहीं।
व्यक्तिगत कॉन्टैक्ट्स के लिए है यह फीचर
व्हाट्सऐप का इवेंट फीचर यूजर्स को विवरण जोड़ने, समाप्ति समय सेट करने और स्थान अपडेट करने की अनुमति देता है। स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा भी है और यह एंड्रॉयड, iOS और वेब पर काम करता है। व्यक्तिगत कॉन्टैक्ट्स के साथ कॉल शेड्यूल करने के लिए 'कॉल लिंक' विकल्प उपलब्ध है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स कॉल लिंक बनाकर इसे अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं, जो 'इवेंट' फीचर की सीमा को पार करने का एक सरल तरीका है।