स्वास्थ्य व्यवस्था अब होगी डिजिटल, केंद्रीय कैबिनेट ने दी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को मंजूरी
क्या है खबर?
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) को नेशनल रोल-आउट के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इस मिशन के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये का वित्तिय प्रावधान किया है।
अब इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को डिजिटल बनाना है, ताकि यह व्यवस्था गांव तक आसानी से पहुंच जाए। इसके जरिए हर कोई अपनी बीमारी को घर बैठे जान सकेगा।
आइए जानते हैं कि आयुष्मान डिजिटल मिशन जमीन पर काम कैसे करेगा।
जानकारी
क्या है यूनिक हेल्थ कार्ड?
यूनिक हेल्थ कार्ड ABDM का ही हिस्सा है। इस हेल्थ ID कार्ड में लोगों का स्वास्थ्य से संबंधित डाटा को स्टोर किया जाता है।
इस योजना को 15 अगस्त, 2020 को लांच करने की घोषणा की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य आपकी पहचान को प्रमाणिक करने के साथ हेल्थ रिपोर्ट की जानकारी एकत्र करना है।
इस मिशन के तहत आप घर बैठें डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैँ, लेकिन इसके हेल्थ ID कार्ड होना जरूरी है।
बयान
देश का डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम मजबूत होगा- स्वास्थ्य मंत्री
ABDM के नेशनल रोल-आउट के लिए पांच सालों में 1,600 करोड़ रुपये की मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट में दी गई है, जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) नंबर देश में डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम को मजबूत करेगा। अब देशवासी डिजिटल तरीके से कही भी अपने हेल्थ रिकॉर्ड को एक्सेस कर पाएंगे।'
फायदा
क्या हैं हेल्थ कार्ड के फायदे?
इस हेल्थ कार्ड का फायदा मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी होगा। अगर आपको किसी डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लेना होगा तो आपको कोई भी कागज नहीं ले जाना पड़ेगा।
आपके कार्ड को ही देखकर डॉक्टर आपकी पुरानी समस्याओं को जान लेगा। वहीं मरीज भी देशभर के सत्यापित डॉक्टरों तक पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि आप इस कार्ड में एक नॉमिनी को भी जोड़ सकते हैं।
अप्लाई
अगर अभी तक नहीं बना हेल्थ कार्ड तो इस तरह करें अप्लाई
सबसे पहले www.healthid.ndhm.gov.in/register पर क्लिक करें।
क्रिएट योर हेल्थ ID के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां फोन नंबर और आधार कार्ड से ID बनाने का विकल्प होगा।
आधार कार्ड से बनवाने के लिए क्लिक करें और नंबर दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा।
OTP डालकर सत्यापित करें।
इसके बाद आपको 14 अंकों का हेल्थ ID नंबर और लिंक दिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर अपनी सभी जानकारी भरें।
इसके बाद हेल्थ कार्ड जनरेट हो जाएगा।
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
24 फरवरी, 2022 तक ABDM में 17,33,69,087 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए जा चुके है, वहीं अब तक 10,114 डॉक्टर और 17,319 हेल्थ सुविधा प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड है। यह प्रोजेक्ट लद्दाख, चंडीगढ़, दादरा एवं नगर हवेलीों समेत छह केंद्र शासित राज्यों में है.