
अप्रैल में रिकॉर्ड स्तर पर हुआ GST कलेक्शन, 2.37 लाख करोड़ रुपये पहुंचा आंकड़ा
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने अप्रैल, 2025 में रिकॉर्ड स्तर पर GST कलेक्शन हासिल किया है।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में GST कलेक्शन 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल, 2024 में यह 2.10 लाख करोड़ रुपये था, जबकि मार्च, 2025 में 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था।
GST लागू होने के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है, जो सरकार की मजबूत कमाई को दिखाता है।
योगदान
घरेलू लेनदेन और आयात से मिला जबरदस्त योगदान
अप्रैल महीने में घरेलू लेनदेन से GST कलेक्शन 10.7 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
वहीं, विदेश से आयात की गई वस्तुओं पर GST कलेक्शन 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये हुआ।
इन आंकड़ों से साफ है कि घरेलू और विदेशी दोनों तरह की खरीददारी में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। इससे सरकार की कमाई में मजबूती आई है और कर प्रणाली में भी सुधार के संकेत मिलते हैं।
कलेक्शन
रिफंड के बाद भी बढ़ा शुद्ध कलेक्शन
अप्रैल के महीने में सरकार ने रिफंड के रूप में 27,341 करोड़ रुपये जारी किए, जो पिछले साल की तुलना में 48.3 प्रतिशत ज्यादा है।
रिफंड के बावजूद शुद्ध GST कलेक्शन 9.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2.09 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया।
यह दिखाता है कि सरकार की कर वसूली प्रणाली और कारोबारियों की भागीदारी दोनों में सुधार हुआ है, जिससे सरकारी योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी।
संकेत
विशेषज्ञों ने बताया आर्थिक मजबूती का संकेत
ईवाई इंडिया के टैक्स विशेषज्ञ सौरभ अग्रवाल ने कहा कि यह रिकॉर्ड कलेक्शन भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है।
हालांकि, उन्होंने वैश्विक हालात को देखते हुए अगले महीने थोड़ी कमी की संभावना भी जताई है।
GST 1 जुलाई, 2017 से लागू है और राज्यों को होने वाले घाटे की भरपाई का प्रावधान है। इसकी निगरानी GST परिषद करती है, जिसकी ताजा बैठक जैसलमेर में दिसंबर, 2024 में हुई थी।