
अनिल अंबानी के खिलाफ ED ने जारी करवाया लुकआउट नोटिस- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रिलायंस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल अंबानी नई मुसीबत में फंस गए हैं। खबर है कि अनिल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जारी करवाया है। आज ही ED ने अनिल को समन जारी कर 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें कि अनिल कथित तौर पर 17,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले में ED की रडार पर हैं।
छापे
ED ने अनिल से जुड़े ठिकानों पर मारे थे छापे
ED ने 31 जुलाई की शाम अनिल की कंपनियों से जुड़े भुवनेश्वर में 3 और कोलकाता में एक ठिकाने पर छापा मारा था। ये मामला करोड़ों रुपये की फर्जी बैंक गारंटी से जुड़ा हुआ है। इससे पहले 24 जुलाई को भी ED ने अनिल के मुंबई और दिल्ली समेत 50 से ज्यादा कंपनियों और ठिकानों पर छापेमारी की थी और दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई थी। ये छापेमारी 3,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले से जुड़ी थी।
घोटाला
क्या है 3,000 करोड़ रुपये का बैंक घोटाला?
दरअसल, रिलायंस समूह की कंपनियों को 2017-2019 के बीच यस बैंक से करीब 3,000 करोड़ रुपये का लोन मिला था। ED की शुरुआती जांच में पता चला है कि इन लोन को कथित तौर पर फर्जी कंपनियों और समूह की अन्य इकाइयों में भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि लोन जारी करने से पहले यस बैंक के प्रवर्तकों से जुड़ी संस्थाओं को कुछ राशि मिली थी। ED को संदेह है कि ये बैंक अधिकारियों को मिली रिश्वत थी।