Page Loader
केंद्र सरकार का बड़ा कदम, अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित
अब 14 अप्रैल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

केंद्र सरकार का बड़ा कदम, अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित

लेखन गजेंद्र
संपादन भारत शर्मा
Mar 28, 2025
08:11 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "संविधान निर्माता, समाज में समानता के एक नए युग की स्थापना करने वाले, हमारे पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब सार्वजनिक अवकाश रहेगा।"

ट्विटर पोस्ट

केकेंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

आदेश

सरकार ने आदेश में क्या कहा?

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'भारत भर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित केंद्रीय सरकारी कार्यालय 14 अप्रैल, 2025 को अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे। भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग उपरोक्त निर्णय को सभी संबंधितों के ध्यान में लाएं।' केंद्र सरकार के इस फैसले पर झारखंड प्रदेश भाजपा सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।