
केंद्र सरकार का बड़ा कदम, अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "संविधान निर्माता, समाज में समानता के एक नए युग की स्थापना करने वाले, हमारे पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब सार्वजनिक अवकाश रहेगा।"
ट्विटर पोस्ट
केकेंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
संविधान के शिल्पकार, समाज में समानता के नए युग की स्थापना करने वाले हमारे बाबा साहेब पूज्य डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब राजकीय अवकाश होगा।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) March 28, 2025
बाबा साहेब के अनन्य अनुयायी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने यह निर्णय लेकर राष्ट्र की भावना को सम्मान दिया है। pic.twitter.com/f8eWuKsxmd
आदेश
सरकार ने आदेश में क्या कहा?
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'भारत भर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित केंद्रीय सरकारी कार्यालय 14 अप्रैल, 2025 को अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे। भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग उपरोक्त निर्णय को सभी संबंधितों के ध्यान में लाएं।'
केंद्र सरकार के इस फैसले पर झारखंड प्रदेश भाजपा सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।