
मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में ओली पोप को आउट कर हासिल की। सिराज भारत की ओर से 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 25वें गेंदबाज बने हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे रहे हैं सिराज के आंकड़े
सिराज ने नवंबर 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 101 मैचों की 134 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान लगभग 30 की औसत से 201 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने 5 बार 5 विकेट हॉल लिया है। सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू टी-20 मैच से किया था। जनवरी 2019 में उन्होंने अपना पहला वनडे खेला, जबकि दिसंबर 2020 में उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला।
टेस्ट
ऐसा रहा है सिराज का टेस्ट करियर
सिराज ने पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 41 मुकाबले खेले हैं और इसकी 75 पारियों में 30 से ज्यादा की औसत से 116 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल और 6 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट (43*) इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं।
वनडे
वनडे और टी-20 क्रिकेट में ऐसे हैं सिराज के आंकड़े
सिराज ने अब तक 44 वनडे मैचों में 24.04 की औसत से 71 विकेट झटके हैं, जिसमें एक 5 विकेट हॉल शामिल है। टी-20 में उन्होंने 16 मैचों में 32.28 की औसत से 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। सिराज कुछ समय के लिए वनडे में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज भी रहे हैं। वह 2023 विश्व कप की उपविजेता और 2024 टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।