क्या ट्विटर (X) से होने वाली कमाई पर यूजर्स को देना होगा 18 प्रतिशत GST?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) ने भारत में अपने ऐड रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम को शुरू कर दिया है। हाल ही में प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके कई यूजर्स ने बताया है कि इस प्रोग्राम के तहत कंपनी अब उन्हें भुगतान भी कर रही है। वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, ट्विटर से प्राप्त रिवेन्यू GST कानून के तहत आपूर्ति के रूप में माना जाएगा और इस पर 18 प्रतिशत कर लगेगा।
कितनी आय पर लगेगा टैक्स?
वित्तीय मामलों के जानकारी रजत मोहन के अनुसार, ट्विटर के ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम के तहत यदि कोई यूजर एक साल में 20 लख रुपये या उससे अधिक की कमाई करता है, तो उसे 18 प्रतिशत GST देना होगा। मिजोरम, मेघालय, मणिपुर जैसे कुछ विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए यह सीमा 10 लाख रुपये है। यदि इस 20 लाख रुपये के अतिरिक्त यूजर 1 लाख रुपये तक कोई अन्य टैक्स योग्य धन कमाता है तो उसे GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
X का ऐड रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम क्या है?
X के ऐड रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के तहत माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को उनके पोस्ट के कमेंट में दिखाए गए ऐड के बदले भुगतान करती है। इस प्रोग्राम में केवल वेरीफाइड यूजर्स शामिल हो सकते हैं और कंपनी उन यूजर्स को ही भुगतान करती है, प्लेटफॉर्म पर जिनके 3 महीने में 50 लाख इंप्रेशन हो। भुगतान पाने के लिए यूजर्स का ऐड रेवेन्यू कम से कम 10 डॉलर (लगभग 827 रुपये) होना चाहिए।