ई-गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये तक के नोटिस भेज सकती है सरकार
क्या है खबर?
ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग (RMG) कंपनियों को GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने लगभग 55,000 करोड़ रुपये के GST बकाया को लेकर नोटिस भेजे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें ड्रीम 11 को 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का GST नोटिस भी शामिल है। माना जा रहा है कि यह देश में दिया गया सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर नोटिस है।
इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, आगामी हफ्तों में ई-गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये तक के नोटिस पहुंच सकते हैं।
नोटिस
इन लोगों को भेजे गए नोटिस
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, RMG कंपनियों को अभी पूर्व-कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने से पहले जारी किया जाता है।
जिन्हें पूर्व कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उनमें प्ले गेम्स 24X7, रम्मीसर्कल, माय11 सर्कल के साथ ही हेड डिजिटल वर्क्स भी शामिल है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ड्रीम 11 ने नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है।
जवाब
जारी किया जा सकता है कारण बताओ नोटिस
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि अकेले DGGI की मुंबई इकाई ने शुक्रवार और सोमवार के बीच लगभग 7 पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। कंपनियों से पूछा गया कि उनसे GST की मांग क्यों नहीं की जानी चाहिए।
कंपनियों के पास अब नोटिस का जवाब देने के लिए 5-7 दिन का समय है।
कंपनियों के जवाबों का अध्ययन करने के बाद GST मांग के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है।
कारण
किसको कितने का भेजा गया नोटिस?
ये नोटिस ऐसे समय भेजे गए हैं, जब कुछ ही समय पहले ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत GST लगाने का बिल पारित हुआ है। कई लोगों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्ले गेम्स 24X7 और उसके सहयोगियों रम्मीसर्कल और माय11 सर्कल को 20,000 करोड़ रुपये के GST बकाया के लिए नोटिस भेजा गया है।
हेड डिजिटल वर्क्स को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का पूर्व कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
गेम
RMG कंपनियां चलाती हैं ये गेम्स
प्ले गेम्स 24X7 विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन गेम चलाती है जहां यूजर्स विभिन्न गेम्स के संभावित नतीजों पर दांव लगा सकते हैं।
इस कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में ड्रीम 11 की प्रतिद्वंदी गेम माय11 सर्कल और गेम्सक्राफ्ट गेम के रमी कल्चर का प्रतिद्वंदी गेम रम्मी सर्कल है।
हैदराबाद स्थित हेड डिजिटल वर्क्स कई वास्तविक पैसे वाले गेम चलाती है, जिसमें A23 रम्मी के साथ-साथ पोकर, पूल और फैंटेसी स्पोर्ट्स भी शामिल हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले बकाया GST को लेकर ऐसी बड़ी मांग 21,000 करोड़ रुपये की थी, जिसमें गेम्सक्राफ्ट को नोटिस भेजा गया था। फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है। गेम्सक्राफ्ट ने 16 सितंबर, 2023 को अपने सुपरऐप गेमजी को बंद कर दिया।