
ATM से पैसे निकालना आज से कितना हुआ महंगा?
क्या है खबर?
देश में आज (1 मई) से ATM से पैसा निकालना, बैलेंस चेक करना या पिन बदलना महंगा हो गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम लागू हो गए हैं, जिनके मुताबिक बैंक अब अपनी तरफ से ग्राहकों से अधिकतम 23 रुपये (GST समेत) तक शुल्क वसूल सकते हैं।
यह शुल्क तब लगेगा जब ग्राहक अपने मासिक मुफ्त ATM लेनदेन की सीमा को पार कर लेगा। ये नियम सभी बैंकों और ATM ऑपरेटरों पर लागू हैं।
बदलाव
कितना हुआ बदलाव और कहां लगेगा?
पहले हर अतिरिक्त लेनदेन पर 21 रुपये लगता था, जिसे अब बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है।
यह शुल्क नकद निकासी, बैलेंस चेक, पिन बदलने और मिनी स्टेटमेंट जैसे लेनदेन पर लगेगा। मुफ्त लेनदेन की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब भी अपने बैंक के ATM पर 5 मुफ्त और मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के ATM पर 3 तथा गैर-मेट्रो में 5 मुफ्त लेनदेन मिलते रहेंगे।
बैंक
किन बैंकों ने क्या बदलाव किया है?
HDFC, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडसइंड और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने शुल्क बढ़ा दिए हैं।
HDFC और इंडसइंड अब सभी अतिरिक्त लेनदेन पर 23 रुपये+GST वसूल रहे हैं। PNB 9 मई से 23 रुपये (वित्तीय) और 11 रुपये (गैर-वित्तीय) लेगा।
कोटक 23 रुपये (वित्तीय) और 10 रुपये (गैर-वित्तीय) चार्ज करेगा। SBI ने पहले ही 1 फरवरी से बदलाव किए हैं और अपने नियमों के अनुसार शुल्क ले रहा है।
अन्य
इंटरचेंज शुल्क और CRM पर असर
जब आप किसी अन्य बैंक के ATM से लेनदेन करते हैं, तो आपका बैंक उस बैंक को इंटरचेंज शुल्क देता है।
यह शुल्क 17 रुपये (वित्तीय) और 6 रुपये (गैर-वित्तीय) तय है। इसका असर आपके बैंक द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क पर पड़ता है।
वहीं, CRM मशीन से कैश जमा करना मुफ्त रहेगा, लेकिन सीमा पार करने पर वहां से पैसा निकालने या बैलेंस चेक करने पर भी 23 रुपये+GST चार्ज लिया जाएगा।