
शेमारू एंटरटेनमेंट के CEO हिरेन गाडा समेत 3 लोग 70.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में गिरफ्तार
क्या है खबर?
मुंबई में शेमारू एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हिरेन गाडा समेत 3 लोगों को केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (CGST) विभाग ने कथित तौर पर 70.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होने वालों में संयुक्त प्रबंध निदेशक अतुल मारू और मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित हरिया भी शामिल हैं।
आरोप है कि इन्होंने धोखाधड़ी से करोड़ों रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया।
मामला
क्या है मामला?
इंडिया टुडे के मुताबिक, GST के अधिकारियों को जानकारी मिली कि गाडा और उनके सहयोगियों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने के लिए कई फर्जी फर्में बनाई थी। इससे सरकार को काफी नुकसान हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक, गडा ने किसी भी सामान या सेवाओं की आपूर्ति किए बिना 70.25 करोड़ रुपये के टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के लिए उक्त फर्म बनाने की बात स्वीकार की है।
गाडा पर CGST अधिनियम से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
राहत
कोर्ट ने गाडा को रिहा किया
गाडा को गुरुवार को मुंबई की कोर्ट में पेश किया गया। यहां सुनवाई के दौरान गाडा के वकीलों ने बताया कि GST अधिकारियों ने उन्हें अवैध तरीके से 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा।
GST अधिकारियों ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने गाडा से बुधवार को पूछताछ की और उसी दिन गिरफ्तार कर अगले दिन कोर्ट लाया गया। हालांकि, कोर्ट ने गाडा को रिहा कर दिया।
बता दें कि शेमारू एंटरटेनमेंट ने कई बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं।