
व्हाट्सऐप ला रही नया फीचर, तय समय बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज
क्या है खबर?
लगभग दो साल पहले व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर को लॉन्च किया था।
इसके तहत सात मिनट के अंदर भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता था। बाद में कंपनी ने यह सीमा सात मिनट से बढ़ाकर एक घंटे कर दी थी।
अब कंपनी नया फीचर ला रही है, जिसके तहत मैसेज तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। यूजर्स को बस इस मैसेज का समय तय करना होगा।
फीचर
जीमेल और टेलीग्राम में पहले से मौजूद है फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इस फीचर पर काम कर रही है, जिससे भेजा गया मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
यह फीचर ऐसे मैसेज के लिए बेहद काम का होगा, जिसमें सामने वाले यूजर्स को जरूरी सूचना देनी है, लेकिन मैसेज भेजने वाला यूजर चाहता है कि इसका रिकॉर्ड न रहे।
हालांकि, किसी चैटिंग प्लेटफॉर्म पर यह फीचर पहली बार नहीं आ रहा है। जीमेल और टेलीग्राम पर पहले से यह फीचर मौजूद है।
फीचर
ग्रुप चैटिंग में मिलेगी फीचर
फिलहाल व्हाट्सऐप का यह फीचर शुरुआती चरण में है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर केवल ग्रुप चैट में उपलब्ध होगा।
इसका मतलब यह हुआ कि पर्सनल चैटिंग में भेजे गए मैसेज अपने आप डिलीट नहीं हो पाएंगे।
कंपनी ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोल-आउट किया है। इसे ग्रुप सेटिंग में जाकर डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) पर टैप कर एक्टिवेट किया जा सकता है।
अभी यह केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ है।
फीचर
5 सेकंड और 60 मिनट बाद डिलीट किया जा सकेगा मैसेज
फीचर को एक्टिवेट करने पर यूजर से टाइम लिमिट सेट करने को पूछेगा। फिलहाल पांच सेकंड और 60 मिनट के ऑप्शन मिल रहे हैं। यानी टाइम सेट करने के बाद भेजे हुआ मैसेज पांच सेकंड या 60 मिनट बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा।
इस फीचर के अलावा व्हाट्सऐप डार्क थीम, कस्टम थीम और बूमरेंग आदि फीचर लाने पर काम कर रही है।
हाल ही में व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने का फीचर आया था।
फीचर
ऐसे करें नये फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद ऐप ओपन कर स्टेटस टैब पर टैप करें। इसके बाद पब्लिश न्यू स्टेटस पर जाएं।
जैसे ही आप कोई फोटो, वीडियो या टैक्स्ट अपलोड करेंगे उससे पहले 'शेयर टू फेसबुक स्टोरी' का ऑप्शन आएगा।
इसके बाद आपको फोटो को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप फोटो एडिट कर फेसबुक पर पब्लिश कर पाएंगे।
जानकारी
यूजर्स को मिलेगा थीम बदलने का ऑप्शन
व्हाट्सऐप समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है या पुराने फीचर्स को अपडेट करती रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर ला रही है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप की थीम को बदल सकेंगे। इससे यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस बेहतर होगा।
फीचर
यूजर्स को मिलेंगी कई थीम्स
व्हाट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo ब्लॉग की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के मालिकाना हक वाली ऐप अपने प्लेटफॉर्म के लिए कस्टम थीम ला रही है।
यूजर्स को एक साथ कई थीम मिलेगी। यह फीचर आने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी मर्जी से ऐप में उपलब्ध थीम चुन सकेंगे।
अभी कंपनी सिर्फ ग्रीन कलर्ड थीम दे रही है। कंपनी का यह फीचर डार्क थीम से अलग होगा, जिस पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही है।