
ड्रीम 11 ने अमेरिका से भारत स्थानांतरित किया मुख्यालय
क्या है खबर?
ड्रीम 11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपना मुख्यालय अमेरिका से भारत स्थानांतरित कर लिया।
यह कदम 'रिवर्स फ्लिपिंग' की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें कई भारतीय स्टार्टअप अपने देश लौट रहे हैं। फोनपे, जेप्टो और ग्रो जैसी कंपनियां भी ऐसा कर चुकी हैं।
कंपनी ने यह फैसला भारत सरकार द्वारा कंपनी नियमों में किए गए संशोधनों के बाद लिया गया, जिससे विदेशी होल्डिंग कंपनियों के विलय और समामेलन की प्रक्रिया आसान हो गई है।
फायदा
भारत में परिचालन की लागत घटेगी
ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपनी अमेरिकी इकाई को भारतीय सहायक कंपनी स्पोर्टा टेक्नोलॉजीज के साथ मिला दिया।
इससे परिचालन लागत घटेगी, समूह के एकीकरण में मदद मिलेगी और दोहराव वाली प्रक्रियाओं को समाप्त किया जा सकेगा। कंपनी को वैधानिक अनुपालन और प्रशासनिक खर्चों में भी बचत होगी।
यह बदलाव संसाधनों के इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही, भारत और डेलावेयर के बीच दोहरे ढांचे से बचने में भी सहायता मिलेगी, जिससे परिचालन अधिक सरल और प्रभावी हो सकेगा।
आशंका
राजस्व में गिरावट की आशंका
रियल-मनी गेमिंग क्षेत्र 28 प्रतिशत GST और कर मामलों की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
ड्रीम स्पोर्ट्स को भी 1.5 लाख करोड़ रुपये की कथित कर चोरी का नोटिस मिला है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है।
वित्त वर्ष 23 में कंपनी का राजस्व 66 प्रतिशत बढ़कर 6,384 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन चालू वित्त वर्ष में इसमें 40-50 प्रतिशत गिरावट की आशंका है, जबकि परिचालन लाभ 80 प्रतिशत तक कम हो सकता है।