महाराष्ट्र: ड्रीम 11 पर 1.50 करोड़ रुपये जीतने वाले दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच
महाराष्ट्र के पुणे में एक दरोगा ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 पर टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बन गए। उन्होंने करीब 1.50 करोड़ रुपये जीते। दरोगा के करोड़पति बनने की जानकारी सामने आने के बाद विभागीय जांच शुरू हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने उनको नोटिस भेजकर रिपोर्ट तलब की है। मामला पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट का है। यहां तैनात दरोगा सोमनाथ झेंडे पिछले 3 महीने से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे।
क्यों हो रही जांच?
आजतक के मुताबिक, पुलिस विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस में सोमनाथ से खेल से संबंधित पूरी जानकारी मांगी गई है। अधिकारियों ने जांच के जरिए यह जानना चाहा है कि पुलिस सेवा में रहकर लॉटरी खेलने के नियमों को ध्यान में रखा गया है या नहीं रखा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। जांच में सेवारत सरकारी कर्मचारी के आचरण को भी देखा जाएगा।
बांग्लादेश और इंग्लैड के मैच में बनाई थी टीम
सोमनाथ ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के लिए ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी। उनकी टीम सबसे आगे रही और उनका भाग्य खुल गया। पहले नंबर पर आने के कारण उनको डेढ़ करोड़ रुपये मिले। सोमनाथ ने एक साक्षात्कार में बताया कि इसमें इनाम जीतने की आदत लग सकती है और यह काफी जोखिम भरा भी है, इसलिए इसको खेलने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। उनकी जीत पर सोमनाथ के परिवार के लोग काफी खुश हैं।