Page Loader
कॉग्निशन AI ने विंडसर्फ को खरीदा, जानिए क्या होगा कंपनी को फायदा
कॉग्निशन AI ने विंडसर्फ को खरीदा

कॉग्निशन AI ने विंडसर्फ को खरीदा, जानिए क्या होगा कंपनी को फायदा

Jul 15, 2025
10:01 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप कॉग्निशन AI ने सॉफ्टवेयर कोडिंग असिस्टेंट क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए प्रतिद्वंद्वी कंपनी विंडसर्फ को खरीद लिया है। यह कदम उस समय सामने आया है जब हाल ही में गूगल ने विंडसर्फ की तकनीक का लाइसेंस लेने और उसके कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करने के लिए लगभग 200 अरब रुपये का सौदा किया था। इससे विंडसर्फ की स्वतंत्र स्थिति कमजोर हो गई और कॉग्निशन के लिए अधिग्रहण का रास्ता आसान बन गया।

फायदा

सौदे से विंडसर्फ के कर्मचारियों को होगा फायदा 

कॉग्निशन के सह-संस्थापक स्कॉट वू ने एक आंतरिक ईमेल में बताया कि वे विंडसर्फ की टीम और तकनीकी नवाचारों की लंबे समय से सराहना करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से सभी कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। जिन कर्मचारियों के पास शेयर हैं, उन्हें पहले की अपेक्षा जल्दी लाभ लेने का मौका मिलेगा। वहीं जिनके पास शेयर नहीं हैं, उन्हें कार्यकाल के आधार पर नए इक्विटी शेयर दिए जाएंगे, जिससे सभी को बराबर अवसर मिल सके।

तरीका 

बड़ी टेक कंपनियां बदल रही हैं अधिग्रहण का तरीका 

पिछले कुछ वर्षों में मेटा, गूगल और OpenAI जैसी कंपनियां स्टार्टअप्स के अधिग्रहण को पारंपरिक खरीद के बजाय निवेश के रूप में पेश कर रही हैं। मेटा ने स्केल AI में लगभग 1,200 अरब रुपये निवेश किया, गूगल ने कैरेक्टर AI में लगभग 250 अरब रुपये और अमेजन ने एडेप्ट के साथ साझेदारी की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि इन सौदों को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि प्रतिस्पर्धा-विरोधी नियमों से बचा जा सके।