
बॉक्स ऑफिस: 'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई की रफ्तार धीमी, 11वें दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' को 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही औसत कमाई कर रही है। अब 'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें भारी गिरावट देखने को मिली है।
कारोबार
'मेट्रो... इन दिनों' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेट्रो... इन दिनों' ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 1.15 करोड़ रुपये जुटाए। इसी के साथ भारत में अब तक इस फिल्म ने 39.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह फिल्म अपना बजट वसूलने से बेहद करीब है। इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपये लगे हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'मेट्रो... इन दिनों' का सामना राजकुमार राव की 'मालिक' और विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां' से हो रहा है।
मेट्रो... इन दिनों
इन सितारों से सजी है फिल्म
'मेट्रो... इन दिनों' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। अनुराग न सिर्फ इस फिल्म के निर्देशक, बल्कि इसके लेखक भी हैं। उन्होंने भूषण कुमार के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की कहानी 4 जोड़ियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अलग-अलग शहरों में रहती हैं।