
अमेजन के गोदामों में रोबोटों की संख्या पहुंची 10 लाख, नया AI मॉडल भी हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के गोदामों में काम करने वाले रोबोटों की संख्या अब 10 लाख तक पहुंच चुकी है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, कंपनी के विशाल नेटवर्क में जल्द ही इंसानों के बराबर रोबोट काम कर सकते हैं। हाल ही में 10 लाखवां रोबोट जापान स्थित एक गोदाम में तैनात किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमेजन की 75 प्रतिशत ग्लोबल डिलीवरी में अब रोबोट किसी न किसी रूप में मदद कर रहे हैं।
मॉडल
डीपफ्लीट नाम का नया AI मॉडल लॉन्च
अमेजन ने एक नया जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम डीपफ्लीट है। यह मॉडल गोदामों में काम करने वाले रोबोटों के रास्तों को बेहतर तरीके से तय करने में मदद करेगा। कंपनी के अनुसार, इस AI की मदद से रोबोटों की गति 10 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है। यह मॉडल अमेजन सेजमेकर के जरिए तैयार किया गया है और इसमें कंपनी के गोदाम और इन्वेंट्री डाटा का इस्तेमाल कर ट्रेनिंग दी गई है।
रोबोट
नया रोबोट वल्कन और उसकी खासियत
मई में अमेजन ने वल्कन नाम का नया रोबोट पेश किया। इस रोबोट में 2 भुजाएं हैं, जिसमें एक इन्वेंट्री को व्यवस्थित करने और दूसरी चीजें पकड़ने के लिए बनी है। इसके हाथ में कैमरा और सक्शन कप लगे हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें 'स्पर्श' की भावना भी है, जिससे यह पकड़ने वाली वस्तुओं को महसूस कर सकता है। इस नई तकनीक की मदद से गोदामों में रोबोट का उपयोग और ज्यादा स्मार्ट बन गया है।
भविष्य
भविष्य के रोबोट-संचालित केंद्र
अमेजन ने अक्टूबर, 2024 में अपने अगली पीढ़ी के पूर्ति केंद्रों की घोषणा की थी। इन केंद्रों में इंसानों के साथ 10 गुना ज्यादा रोबोट काम करेंगे। ऐसा पहला केंद्र लुइसियाना के श्रेवेपोर्ट में शुरू किया गया। यह पुराने केंद्रों की तुलना में ज्यादा ऑटोमेटिक और तेज है। कंपनी का उद्देश्य है कि डिलीवरी प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जाए। ये केंद्र अमेजन की तकनीकी क्षमताओं और भविष्य की दिशा का संकेत देते हैं।