Page Loader
यूट्यूब वीडियो करना चाहते हैं डाउनलोड, जानिए क्या हैं आसान तरीके 
यूट्यूब पर पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब वीडियो करना चाहते हैं डाउनलोड, जानिए क्या हैं आसान तरीके 

Jun 08, 2025
06:52 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब दुनियाभर में लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप बन चुका है, जिस पर आपको हर तरह के वीडियो मिल जाएंगे। कई बार आप अपना कोई पसंदीदा वीडियो देखना चाहते हैं, लेकिन इंटरनेट कनेक्शन अच्छा नहीं मिलने के कारण परेशानी आ जाती है। ऐसे में यह प्लेटफॉर्म आपको उस वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा देता है, जिसे बाद में कभी ऑफलाइन देख सकते हैं। आइए जानते हैं यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के कौन-कौनसे तरीके हैं।

#1

ऐप में ऐसे करें सेव 

अगर आप वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो उसे ऐप में ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ऐप पर जब आप कोई वीडियो खोलेंगे तो उसके ठीक नीचे डाउनलोड का विकल्प नजर आएगा। आपको बस उस बटन पर टैप करना होगा और डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी। इसे आप यूट्यूब के लाइब्रेरी सेक्शन में देख सकते हैं। इसके लिए प्रोफाइल आइकन पर टैप करने पर डाउनलोड विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करने पर सेव वीडियो नजर आ जाएंगे।

#2

फोन स्टोरेज में ऐसे करें डाउनलोड

अगर, आप वीडियो को अपने फोन के स्टोरेज में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब में वह वीडियो खोलना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। फिर URL में जहां यूट्यूब के आगे ss लिखना होगा। फिर इसके बाद en.savefrom.net की वेबसाइट खुल जाएगी। इसके बाद रेजोल्यूशन सेलेक्ट कर डाउनलोड पर टैप करने पर आपका वीडियो फोन में सेव हो जाएगा।

#3

वेबसाइट्स से ऐसे करें डाउनलोड

इन तरीकों के अलावा गूगल पर मौजूद कई वेबसाइट के जरिए भी ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल सर्च में बस आपको 'डाउनलोड यूट्यूब वीडियो' टाइप करना है, जिसके बाद आपके सामने फ्री यूट्यूब डाउनलोड, एनी वीडियो कनवर्टर फ्री और 4K वीडियो डाउनलोडर जैसी कई वेबसाइट के विकल्प सामने आ जाएंगे। बस आपको इनमें उस वीडियो का URL कॉपी करके डालना होता है। इसके बाद अपनी पसंद के रेजोल्यूशन के हिसाब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।