Page Loader
पुतिन को 50 दिन की मोहलत, ट्रंप बोले- यूक्रेन युद्ध रोको या 100 प्रतिशत टैरिफ झेलो
डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को 50 दिन की समयसीमा दी

पुतिन को 50 दिन की मोहलत, ट्रंप बोले- यूक्रेन युद्ध रोको या 100 प्रतिशत टैरिफ झेलो

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2025
09:29 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए 50 दिन की समयसीमा दी है। ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि अगर 50 दिन के अंदर युद्ध को लेकर कोई बात नहीं बनती है तो अमेरिका 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। बता दें, ट्रंप पुतिन के व्यवहार से काफी नाराज हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल देने की बात कही थी।

बयान

क्या बोले ट्रंप?

व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, "हम रूस से बहुत नाखुश हैं। हम द्वितीयक टैरिफ लगाने जा रहे हैं। अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता, तो यह बहुत आसान है। और वे (रूस) 100 प्रतिशत पर होंगे और यही तरीका है।" ट्रंप के द्वितीयक टैरिफ का मतलब उस शुल्क से है, जिसमें उन देशों पर व्यापार प्रतिबंध लगाए जाएंगे जो रूस से तेल और अन्य वस्तुएं खरीदते हैं।

समझौता

यूक्रेन को हथियार देने के लिए अमेरिका-नोटा समझौते की सराहना

पहले जहां ट्रंप नाटो द्वारा यूक्रेन की मदद को लेकर नाराजगी जता रहे थे, वहीं अब पुतिन के रवैये से नाराज होकर अमेरिका-नाटो समझौते की तारीफ कर रहे हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि अरबों डॉलर के सैन्य उपकरण अमेरिका से खरीदे जाएंगे, जो नाटो को दिए जाएंगे और उन्हें शीघ्र ही युद्धक्षेत्र में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हथियारों की आपूर्ति व्यापक होगी और इसमें पैट्रियट मिसाइल बैटरियां भी शामिल होंगी, जो यूक्रेन के लिए जरूरी है।

नाराजगी

मेरे फोन काटने के बाद दागी जाती हैं मिसाइल- ट्रंप

CBC न्यूज के मुताबिक, ट्रंप ने पुतिन को लेकर कहा, "मैं हमेशा फोन काट देता हूं और कहता हूं, वाह, यह अच्छी कॉल थी। और फिर कीव या दूसरे शहर में मिसाइलें गिरती हैं और मैं कहता हूं, यह अजीब है। ऐसा 3-4 बार होने के बाद बातचीत का कोई मतलब नहीं।" ट्रंप ने कहा, "मैं यह नहीं कहता कि वह (पुतिन) हत्यारा है, लेकिन वह कठोर व्यक्ति है। पुतिन ने अन्य राष्ट्रपतियों को मूर्ख बनाया है, लेकिन मुझे नहीं।"

धन्यवाद

जेलेंस्की ने ट्रंप को धन्यवाद कहा

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने ट्रंप से बात की, और यूक्रेन का समर्थन करने की इच्छा के लिए उन्हें और अमेरिका को धन्यवाद दिया। जेलेंस्की ने लिखा , "हमने राष्ट्रपति के साथ रूसी हमलों से लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने और अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए आवश्यक उपायों और समाधानों पर चर्चा की। हम शांति स्थापित करने के लिए हरसंभव उत्पादक रूप से काम करने को तैयार हैं।"

समझौता

ट्रंप ने एक दिन पहले यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल भेजने की बात कही थी

ट्रंप ने जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा था, "मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं। मुझे लगता था कि वो जो कहते हैं, वो करते हैं और वो इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बम गिरा देते हैं। मुझे ये पसंद नहीं है। हम उन्हें (यूक्रेन को) पैट्रियट्स भेजेंगे, जिनकी उन्हें सख्त ज़रूरत है। मैं अभी संख्या पर सहमत नहीं हुआ हूं, लेकिन उन्हें कुछ पैट्रियट्स मिलेंगे क्योंकि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।"