
टेस्ला ने मस्क के जल्द CEO पद से हटने की खबरों का किया खंडन
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि मस्क जल्द ही टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से हट सकते हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टेस्ला के बोर्ड ने मस्क के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।
अब कंपनी ने इसे पूरी तरह झूठ बताया है और कहा है कि मस्क ही टेस्ला के CEO बने रहेंगे।
प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट को बताया 'पूरी तरह गलत'
टेस्ला की अध्यक्ष रॉबिन डेनहोम ने कहा कि WSJ की खबर पूरी तरह गलत है और रिपोर्ट प्रकाशित होने से पहले ही इसका खंडन कर दिया गया था।
मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में WSJ की रिपोर्ट को 'पत्रकारिता को बदनाम करने वाला' बताया है।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में टेस्ला बोर्ड के स्पष्ट खंडन को शामिल नहीं किया गया, जो नैतिकता का उल्लंघन है।
सवाल
राजनीतिक भूमिका पर भी उठे सवाल
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मस्क की ट्रंप सरकार की भूमिका और टेस्ला के शेयर गिरने के चलते बोर्ड ने यह कदम उठाया।
मस्क ने हाल ही में कहा था कि वह टेस्ला पर ज्यादा समय देंगे और सरकारी जिम्मेदारियों में कटौती करेंगे।
कुछ ग्राहकों ने उनके राजनीतिक विचारों के कारण टेस्ला से दूरी बना ली है और कुछ जगह विरोध प्रदर्शन और डीलरशिप को नुकसान भी पहुंचाया गया है।