
अजय देवगन लेकर आ रहे ये 5 फिल्में, दूसरी वाली में होगी संजय दत्त से भिड़ंत
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसके निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा हैं। इसमें उनकी जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। रवि किशन, संजय मिश्रा और चंकी पांडे जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' के बाद अजय एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। आइए अजय की आगामी फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'दे दे प्यार दे 2'
'सन ऑफ सरदार 2' के बाद अजय फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ीदार रकुल प्रीत सिंह होंगी। आर माधवन भी इसमें अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान अंशुल शर्मा ने संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार। इस फिल्म की कहानी लव रंजन और तरुण जैन ने मिलकर लिखी है। 'दे दे प्यार दे 2' को 14 नवंबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा।
#2
'रेंजर'
अजय के पास एक जंगल एडवेंचर फिल्म भी है, जिसका नाम 'रेंजर' है। इस फिल्म के जरिए अजय पहली बार 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति के साथ काम करने वाले हैं। लव रंजन और अंकुर गर्ग इस फिल्म के निर्माता हैं। 'रेंजर' में संजय दत्त खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में अजय और संजय के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
#3
'धमाल 4'
अजय की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइजी 'धमाल' की चौथी किस्त भी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'धमाल 4' के निर्देशन की कमान इंद्र कुमार ने संभाली है। अजय के साथ फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, संजय मिश्रा, रवि किशन और उपेंद्र लिमये भी नजर आएंगे। कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइजी 'धमाल' के अब तक तीन भाग रिलीज हो चुके हैं।
#4
'दृश्यम 3'
अजय की क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी 'दृश्यम' की तीसरी किस्त का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान जाने-माने निर्देशक अभिषेक पाठक ने संभाली है। यह फिल्म अगले साल गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी। अजय बड़े पर्दे पर एक बार फिर विजय सलगांवकर के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
#5
'गोलमाल 5'
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी की सभी किस्तों ने दर्शकों को खूब हंसाया है। अजय की मुख्य भूमिका वाली इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी के अब तक 4 भाग 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल अगेन' आ चुके हैं और चारों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुए। 'गोलमाल' की पांचवीं किस्त पर पहले ही मुहर लग गई है। इसमें अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।