SBI का अलर्ट! ATM फ्रॉड से बचने के लिए इस तरह निकालें पैसे
देश में लगातार ATM फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समेत सभी बैंक अलर्ट करते रहते हैं। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट के माध्यम से अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। SBI ने ट्वीट में बताया है कि खुद को ATM फ्रॉड से बचाने के लिए OTP का इस्तेमाल करें, ताकि आपका ट्राजेक्शन सुरक्षित हो। आइए जानते हैं कि OTP के माध्यम से पैसा कैसे निकाला जाता है।
SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी
OTP के जरिए पैसा निकालने की प्रक्रिया
जब भी आप ATM से पैसा निकालने जाएंगे तो इसके लिए आपका फोन साथ में होना बहुत जरूरी है। दरअसल, ATM से पैसा निकालने के दौरान आपके बैंक में रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आता है। जिसके जरिए ग्राहक उस OTP को दर्ज कर पैसा निकाल सकता है। बता दें कि इस OTP के माध्यम से आप सिर्फ एक बार ही पैसा निकाल सकते हैं, हर बार पैसा निकालने के लिए OTP प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
OTP प्रक्रिया से बढ़ेगी सुरक्षा
जब आप ATM से 10,000 रुपये से अधिक पैसे निकालने जाएंगे तो इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। जिसका सीधा फायदा ग्राहक को मिलेगा, क्योंकि कभी-कभी ग्राहक को पता ही नहीं चलता है और उसके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। SBI के मुताबिक, ऐसे फ्रॉड को रोकने के लिए OTP की प्रक्रिया धोखेबाजों के लिए टीकाकरण साबित होगी। SBI ने यह सुविधा पिछले साल जनवरी में शुरू की थी। 10,000 से कम रुपये निकालने पर OTP की जरुरत नहीं होती।
फेक SMS से बचने के लिए SBI की सलाह
समय-समय पर SBI अपने ग्राहकों को फेक SMS और लिंक से भी बचने की सलाह देता रहता है। जिसके लिए SBI सोशल मीडिया का भी सहारा लेता है। अब SBI ने एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'बैंक द्वारा भेजे गए SMS में हमेशा 'SBI' स्मॉल कोड जैसे SBIBNK, SBIINB, SBYONO, ATMSBI होंगे। बैंक कभी भी bit.ly लिंक्स नहीं भेजता है, ऐसे अनजान सोर्स से पर क्लिक करने से बचें।'
फेक SMS को लेकर SBI का ट्वीट
इन बातों पर भी दें ध्यान
ATM मशीन में पिन डालने से पहले एक बार चारों तरफ जरूर देख लें, क्या कोई शख्स आप पर नजर रखे हुए है। वहीं, अगर कोई शख्स बेवजह आपकी मदद के लिए आगे आ रहा है तो सतर्क हो जाएं। अपने अकाउंट बैलेंस की जांच नियमित रूप से करते रहें। अगर बेवजह अकाउंट से पैसा कट रहा है तो बैंक जाकर जरूर इस बारे में बात करें ताकि जानकारी मिल सके कि पैसा क्यों कट रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आजतक की खबर के मुताबिक, 2020-21 में हर दिन औसतन 229 तो 2019-20 में हर दिन औसतन 231 मामले धोखाधड़ी के हुए। 2019-20 में 1.85 लाख करोड़ रुपये की ठगी हुई थी जिसमें सिर्फ 8.7% ही रिकवर हो सके थे।