
AMD की भारत में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना, ये है प्लान
क्या है खबर?
प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड जैसे चिपसेट बनाने वाली कंपनी AMD ने भारत में लगभग 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी अगले 5 वर्षों में इस निवेश के जरिए बेंगलुरू में अपनी सबसे बड़ी रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) फेसिलिटी स्थापित करेगी।
इसी के साथ AMD उन चिप निर्माता कंपनियों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गई है, जो भारत की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की महत्वाकांक्षा में मदद कर रही है।
आयोजन
इस साल के अंत तक AMD करेगी डिजाइन सेंटर की शुरुआत
AMD के CTO मार्क पेपरमास्टर ने गुजरात में आयोजित वार्षिक सेमीकंडक्टर सम्मलेन सेमीकॉन इंडिया 2023 में कंपनी की निवेश योजनाओं की घोषणा की।
उन्होंने कहा, "भारत में हमारा निवेश दो दशकों से अधिक के विकास और सफल उपस्थिति पर आधारित होगा।"
रिपोर्ट के मुताबिक, AMD इस साल के अंत तक अपने डिजाइन सेंटर की शुरुआत कर देगी। भारत में कंपनी का नया कैंपस 5 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल का होगा।
भारत
3,000 इंजीनियरों की भर्ती कर सकती है AMD
AMD ने 22 वर्ष पहले 2001 में भारत में ऑपरेशन शुरू किया था।
देश में इसके 6,500 से अधिक कर्मचारी और 3,000 पार्टनर और कांट्रैक्टर्स हैं।
वर्ष 2028 के अंत तक यह 3,000 और इंजीनियरों की भर्ती कर सकती है।
बता दें, AMD चिप का उपयोग कंप्यूटर से लेकर डाटा सेंटर तक विभिन्न उपकरणों में किया जाता है।
AMD अपनी डिजाइन की गई चिप की मैन्युफैक्चरिंग के लिए ताइवान की TSMC जैसी थर्ड पार्टी कंपनियों को आउटसोर्स करती है।
सेमीकंडक्टर
सेमीकंडक्टर्स हब बनने के लिए सरकार ने लॉन्च किया था इंसेंटिव प्रोग्राम
भारत वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर का अगला बड़ा केंद्र बनना चाहता है।
वर्ष 2021 में केंद्र सरकार ने चिप निर्माताओं को देश में स्थानीय फैसिलिटी स्थापित करने के लिए आकर्षित करने का प्रयास किया और इसके लिए लगभग 82,000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव प्रोग्राम की घोषणा की।
हालांकि, सरकार को जून में इस प्रोग्राम में बदलाव करना पड़ा, क्योंकि पहले लॉन्च किए गए इंसेंटिव प्रोग्राम को वैश्विक कंपनियों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली।
निवेश
इन सेमीकंडक्टर कंपनियों ने की निवेश की घोषणा
जून में सेमीकंडक्टर निर्माता एप्लाइड मटेरियल्स ने भारत में अपना इंजीनियरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए लगभग 3,200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
कंप्यूटर मेमोरी और डाटा स्टोरेज निर्माता माइक्रोन ने भी पिछले महीने देश में सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने के लिए लगभग 6,700 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना पेश की है।
ब्रिटेन की SRAM भी ओडिशा के गंजम जिले में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की योजना बना रही है।