युलु ने पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया व्यान लॉन्च किया, कीमत 55,555 रुपये
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप युलु ने अपना पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन युलु व्यान लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी मई के बीच में शुरू होगी। यह इलेक्ट्रिक वाहन सबसे पहले बेंगलुरू में उपलब्ध होगा। इसमें कीलेस एक्सेस और इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग समेत कई फीचर्स मिलते हैं। यह दोपहिया EV स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी सवारी करने के लिए राइडर को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
एक मिनट में बदली जा सकेगी इसकी बैटरी
युलु व्यान को स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ उतारा है, जिसे एक मिनट के भीतर बदला जा सकता है। इस EV में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, OTA अपडेट, रिमोट व्हीकल एक्सेस जैसे फीचर मिलते हैं। युलु और मैग्ना मिलकर देशभर में इसके लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगी। फिलहाल इसे पोर्टेबल चार्जर से घर पर भी चार्ज किया जा सकता है। इसे 55,555 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसे 999 देकर बुक किया जा सकता है।