Page Loader
LIC ने पेश किया 'जीवन किरण' प्लान, जानिए इसके मैच्योरिटी लाभ
यह प्लान LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है

LIC ने पेश किया 'जीवन किरण' प्लान, जानिए इसके मैच्योरिटी लाभ

Jul 28, 2023
12:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 'जीवन किरण' नामक एक नया प्लान पेश किया है, जो एक नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है। इस प्लान में दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर और दुर्घटना लाभ राइडर नामक 2 प्रकार के वैकल्पिक राइडर शामिल हैं। LIC के अनुसार, पॉलिसीधारक अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ऐसे राइडर्स का विकल्प चुन सकते हैं। बता दें, राइडर ऐसा प्रावधान है, जो बीमा पॉलिसी में अतिरिक्त शर्तों में लाभ जोड़ता है या संशोधन करता है।

लाभ

मैच्योरिटी पर मिलने वाले लाभ

बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर मैच्योरिटी पर प्लान किसी भी अतिरिक्त प्रीमियम, किसी भी राइडर प्रीमियम और भुगतान किए गए करों को छोड़कर भुगतान किए गए कुल एकल प्रीमियम की वापसी ले सकते हैं। बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर एकल प्रीमियम या मूल बीमा राशि का 125 प्रतिशत से अधिक मिलता है। नियमित प्रीमियम में वार्षिक प्रीमियम का अधिकतम 7 गुना या मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए प्रीमियम का 105 प्रतिशत मिलता है।

विशेषताएं

इस प्लान की विशेषताएं

प्लान 18-65 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए उपलब्ध है। प्लान में मध्यम जीवन कवर के लिए न्यूनतम बीमा राशि 15 लाख रुपये है। पॉलिसी अवधि 10-40 वर्ष तक होती है। धूम्रपान न करने वालों और धूम्रपान करने वालों के लिए प्रीमियम दरें अलग-अलग हैं। नियमित प्रीमियम पॉलिसियों के लिए न्यूनतम किस्त प्रीमियम 3,000 रुपये और एकल प्रीमियम पॉलिसियों के लिए 30,000 रुपये होगी। यह प्लान LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है।