LOADING...
इन छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर आप हर महीने बढ़ा सकते हैं बचत
आप हर महीने बढ़ा सकते हैं बचत (तस्वीर: पिक्साबे)

इन छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर आप हर महीने बढ़ा सकते हैं बचत

Apr 24, 2025
10:28 am

क्या है खबर?

आज के दौर में जब UPI जैसी सुविधाएं हैं, तब हर छोटी जरूरत पर खर्च करना आम हो गया है। ऐसे में हर महीने कुछ पैसा बचा पाना कई लोगों के लिए एक चुनौती बन गया है, लेकिन अगर हम कुछ आसान आदतें अपनाएं और अपने खर्चों पर थोड़ा ध्यान देना शुरू करें, तो बिना अपनी जीवनशैली में बड़ा बदलाव किए भी बचत को बढ़ाया जा सकता है। इससे न सिर्फ वर्तमान बल्कि भविष्य भी सुरक्षित हो सकता है।

तरीका

बचत को बनाएं आदत और रखें खर्चों पर नजर 

हर महीने अपनी आय से एक तय राशि को अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करवाएं, जिससे आप पैसे को कहीं और खर्च करने से बचेंगे। 500 रुपये जैसी छोटी रकम भी समय के साथ बड़ी हो सकती है। इसके साथ ही, रोजाना चाहे मोबाइल ऐप से या एक साधारण कॉपी में लिखकर खर्चों को ट्रैक करें। जब आपको पता होगा कि कहां ज्यादा खर्च हो रहा है, तो वहीं से बचत की शुरुआत हो जाएगी।

 सदस्यता 

अनावश्यक सदस्यता हटाएं

स्ट्रीमिंग, जिम या अन्य ऐसी सदस्यताएं जिनका उपयोग अब नहीं हो रहा, उन्हें बंद करना समझदारी है। हर महीने 500-1,000 रुपये की बचत सीधे आपके अकाउंट में जा सकती है। इसके साथ ही, कोई स्पष्ट लक्ष्य बनाएं, जैसे आपातकालीन फंड या कोई यात्रा। जब लक्ष्य तय होते हैं, तो पैसा बचाना आसान लगता है और आप सही दिशा में आगे बढ़ते हैं। लक्ष्य को छोटे भागों में बांटकर उन्हें पाना भी आसान हो जाता है।

अन्य

नकद खर्च से बढ़ेगी जागरूकता 

खरीदारी करते वक्त कार्ड या ऐप के बजाय नकद का इस्तेमाल करें। जब हम भौतिक रूप से पैसे निकालते हैं, तो खर्च करते वक्त ज्यादा सोचते हैं। इससे अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होता है और हर रुपये की अहमियत समझ में आती है। धीरे-धीरे यह आदत खर्चों में कटौती और बचत में मदद करती है। छोटी आदतें ही धीरे-धीरे बड़ी वित्तीय सफलता का रास्ता बनाती हैं, जिससे आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा।