LOADING...
UPI का नया रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 70 करोड़ से ज्यादा लेनदेन 
UPI का नया रिकॉर्ड

UPI का नया रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 70 करोड़ से ज्यादा लेनदेन 

Aug 05, 2025
08:15 pm

क्या है खबर?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। 2 अगस्त, 2025 को, इस प्लेटफॉर्म पर 70.7 करोड़ से अधिक लेनदेन दर्ज किए गए। जुलाई में औसतन हर दिन 65 करोड़ लेनदेन हो रहे थे, लेकिन अगस्त की शुरुआत में वेतन, बिल और किराया जैसे भुगतानों के चलते यह संख्या तेजी से बढ़ी। यह उपलब्धि दर्शाती है कि भारत में डिजिटल भुगतान प्रणाली कितनी तेजी से लोकप्रिय हो रही है और नकदी पर निर्भरता कम हो रही है।

काम

क्या है UPI और कैसे करता है काम?

UPI एक रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली है, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देती है। = यह एक ही मोबाइल ऐप से कई बैंक अकाउंट को जोड़ सकता है और भुगतान के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर या UPI ID की जरूरत होती है। कार्ड या बैंक डिटेल डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसका संचालन NPCI करता है और इसका उपयोग गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, BHIM जैसे ऐप्स से होता है।

योगदान 

व्यापारी भुगतान में भी बढ़ा योगदान 

UPI का उपयोग अब केवल व्यक्तिगत भुगतानों तक सीमित नहीं रहा। अब इसके ज्यादातर लेनदेन व्यापारिक भुगतान से जुड़े हैं, जो कुल UPI ट्रांजेक्शन का करीब 62 प्रतिशत हैं। इससे पता चलता है कि दुकानदार, व्यवसाय और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी UPI को अपनाते जा रहे हैं। यह प्रणाली अब वीजा और मास्टरकार्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय भुगतान सेवाओं को भी कड़ी टक्कर दे रही है, क्योंकि यह रीयल-टाइम में भुगतान निपटान की सुविधा देती है।