LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत पर 24 घंटे में टैरिफ बढ़ाएंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अगले 24 घंटे में टैरिफ लगाने की बात कही

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत पर 24 घंटे में टैरिफ बढ़ाएंगे

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
08:29 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वे 24 घंटे के अंदर भारत का टैरिफ बढ़ाएंगे। CNBC से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश है और अमेरिका का भारत के साथ व्यापार काफी कम है। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भी भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है, इसलिए अगले 24 घंटे में टैरिफ को बढ़ाया जा सकता है।

बयान

क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने न्यूज चैनल से फोन पर कहा, "भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है, क्योंकि वे हमारे साथ बहुत व्यापार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते। हमने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इसे काफी बढ़ा दूंगा, क्योंकि वे रूसी तेल खरीद रहे हैं। वे युद्ध मशीन को ईंधन दे रहे हैं।" बता दें, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा।

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप का बयान

टैरिफ

फार्मा टैरिफ 250 प्रतिशत तक बढ़ाने की धमकी

ट्रंप भारत पर कितना टैरिफ बढ़ाएंगे, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने फार्मा टैरिफ 250 प्रतिशत तक करने की बात कही है। उन्होंने चैनल से कहा कि शुरू में फार्मास्यूटिकल पर छोटा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन एक से डेढ़ साल में उसे बढ़ाकर 150 प्रतिशत और फिर 250 प्रतिशत कर देंगे। बता दें कि जुलाई की शुरूआत में, ट्रंप ने दवाओं पर 200 प्रतिशथ टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।

धमकी

लगातार धमकी दे रहे हैं ट्रंप

ट्रंप ने 1 अगस्त को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा, "भारत न केवल रूस से सस्ते में तेल खरीद रहा है बल्कि उसे खुले बाजार में मुनाफे पर बेच रहा है, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।" इस पर भारत ने कहा कि अमेरिका खुद रूस से व्यापार करता है।

समर्थन

निक्की हेली ने किया भारत का समर्थन

रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने ट्रंप की टैरिफ धमकी को लेकर भारत का समर्थन किया है। हालांकि, रूस से तेल न खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन हमारे विरोधी चीन, जो रूसी और ईरानी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, उसे 90 दिनों के लिए टैरिफ में ढील दी गई है। चीन को छूट न दें और भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब न करें।'