
डिस्कॉर्ड CEO जेसन सिट्रोन ने दिया इस्तीफा, अब हुमाम सखनीनी संभालेंगे पदभार
क्या है खबर?
डिस्कॉर्ड के सह-संस्थापक और CEO जेसन सिट्रोन ने अपनी नेतृत्व भूमिका छोड़ने का फैसला किया है।
हालांकि, अभी भी वह कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा गेम्स के जरिए लोगों को जोड़ने का सपना देखा है और अब यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का सही समय है।
यह बदलाव ऐसे समय पर हुआ है जब कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है और भविष्य की बड़ी योजनाएं बना रही है।
जिम्मेदारी
नई जिम्मेदारी हुमाम सखनीनी को सौंपी गई
डिस्कॉर्ड के नए CEO के रूप में अब हुमाम सखनीनी को नियुक्त किया गया है, जो पहले एक्टिविजन ब्लिजार्ड में कार्यकारी रहे हैं।
उन्हें किंग डिजिटल के अध्यक्ष के रूप में काम करने का अनुभव भी है, जहां उन्होंने कैंडी क्रश जैसे गेम्स से पहचान बनाई।
उनके पास सार्वजनिक कंपनियों को संभालने का अनुभव है, जो डिस्कॉर्ड को शेयर बाजार में लाने की तैयारी में मदद कर सकता है। सिट्रोन ने हुमाम को इस पद के लिए सही बताया है।
प्लेटफॉर्म
डिस्कॉर्ड अब गेमिंग से आगे बढ़ा प्लेटफॉर्म
शुरुआत में डिस्कॉर्ड को गेमिंग से जुड़े लोगों के लिए चैट ऐप के रूप में बनाया गया था, लेकिन अब यह बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म बन चुका है।
कंपनी के अनुसार, आज इसके हर महीने 20 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। अब यह कई प्लेटफॉर्म्स से जुड़ चुका है, जिनमें एक्स-बॉक्स और प्ले-स्टेशन शामिल हैं।
यह बदलाव दिखाता है कि डिस्कॉर्ड अब केवल गेम्स तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर के लोगों को जोड़ने वाला बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।