
जीमेल पर आते हैं अनचाहे मेल? जानिए कैसे करें मैनेज सब्सक्रिप्शन फीचर का उपयोग
क्या है खबर?
जीमेल यूजर्स अक्सर शिकायत करते हैं कि इनबॉक्स न्यूजलेटर्स, डील्स और प्रमोशनल मेल से भरा रहता है। हर मेल को अलग-अलग खोलकर 'अनसब्सक्राइब' करना मुश्किल होता है। अब गूगल ने इसका आसान समाधान निकाला है। जीमेल में एक नया 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स बार-बार आने वाले मेल को एक ही जगह से देख और कंट्रोल कर सकते हैं। इससे इनबॉक्स को साफ रखना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है।
#1
ऐसे खोलें जीमेल का सब्सक्रिप्शन हब
सबसे पहले जीमेल खोलें और बाएं तरफ मेनू में 'मोर' पर क्लिक करें। वहां 'मैनेज सब्सक्रिप्शन' का विकल्प मिलेगा। मोबाइल में यह ऑप्शन मेनू बटन में मिलेगा। इस पर टैप करें और एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां बार-बार मेल भेजने वाले सेंडर्स की सूची दिखाई देगी। यह सूची ऑटोमैटिक इस आधार पर बनती है कि कौन आपको कितनी बार मेल भेजता है, जिससे तय करना आसान हो जाता है कि किसे हटाना है।
#2
2 क्लिक में किसी भी मेल से छुटकारा पाएं
इस पेज में आप हर सेंडर के नाम के सामने 'अनसब्सक्राइब' बटन पर क्लिक करके पुष्टि करें और सदस्यता समाप्त हो जाएगी। अगर आप मेल रखना चाहते हैं, लेकिन इनबॉक्स से दूर रखना चाहते हैं, तो फिल्टर का इस्तेमाल करें। मेल खोलें, ऊपर 3 बिंदुओं पर क्लिक करें और इस तरह के मेल को फिल्टर करने का विकल्प चुनें। तय करें कि ऐसे मेल को कहां भेजा जाए जैसे- किसी लेबल में, कलेक्शन में या पढ़ा हुआ चिह्नित कर।
#3
छूटे हुए मेल को खोज से हटाएं
अगर कोई मेल सदस्यता हब में न दिखे, तो जीमेल के खोज बॉक्स में 'अनसब्सक्राइब' टाइप करें। इससे उन सभी मेल की सूची मिलेगी, जिनमें सदस्यता हटाने का लिंक है। वहां से आप मैन्युअली भी सदस्यता खत्म कर सकते हैं। यह तरीका उन मेल के लिए खास है जो कम बार आते हैं या जिन्हें टूल ने पहचान नहीं पाया। इस सुविधा से यूजर्स का समय बचेगा और इनबॉक्स ज्यादा साफ-सुथरा रहेगा।