नवंबर में वाहनों की हुई अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, जानिए आंकड़े
नवंबर में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ने वाहन बिक्री में रिकॉर्ड कायम करते हुए अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने विभिन्न सेगमेंट में कुल वाहन बिक्री 28.54 लाख यूनिट रही है। इससे पहले मार्च, 2020 में 25.69 लाख यूनिट की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज हुई थी। बिक्री के मामले में भारत हाल ही में जापान को पछाड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
इतनी बिके दोपहिया वाहन और कार
नवंबर को खास तौर पर दोपहिया वाहन और यात्री वाहनों (PV) की सबसे शानदार बिक्री के लिए जाना जाएगा। पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 22.47 लाख यूनिट पर पहुंच गई, जो 2020 के मार्च में 20.7 लाख यूनिट के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े से ज्यादा है। इसी तरह, कारों की बिक्री ने भी मार्च, 2020 के 3.57 लाख यूनिट के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 3.6 लाख यूनिट की नई ऊंचाई को हासिल किया है।
इस वजह से बढ़ा बिक्री का ग्राफ
धनतेरस और दिवाली के साथ शादियों के सीजन ने बिक्री में उछाल लाने का काम किया है। पिछले महीने कुल बिक्री में सालाना आधार पर 18 फीसदी और मासिक आधार पर 35 फीसदी की वृद्धि हुई है। FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि दोपहिया, तिपहिया और कारों की बिक्री में सालाना आधार पर क्रमशः 21, 23 और 17 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहन बिक्री में क्रमश: 21 और 2 प्रतिशत की गिरावट आई।