जीप कंपास से लेकर मेरिडियन पर मिल रही शानदार छूट, लाखों रुपये की बचत का मौका
इस महीने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कार निर्माता जीप अपनी गाड़ियों पर शानदार छूट लेकर आ गई है। कंपनी अपनी कंपास, मेरिडियन और ग्रैंड चेरोकी कार पर 11.85 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इन लाभों को नगद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी के तरफ से मिलने वाला यह ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक ही मान्य है।
जीप मेरिडियन: कीमत 33.40 लाख रुपये से शुरू
जीप की दमदार गाड़ी जीप मेरिडियन पर इस महीने 4.85 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इस गाड़ी पर 4 लाख रुपये की नगद छूट 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। साथ ही इस गाड़ी पर 30,000 रुपये का स्पेशल ऑफर भी है। मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री पर प्रीमियम के साथ 7-सीटर केबिन दिया गया है।
जीप कंपास: कीमत 20.49 लाख रुपये से शुरू
जीप की एंट्री लेवल कार जीप कंपास पर इस महीने 2.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस गाड़ी पर 1.5 लाख रुपये की नगद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसके अलावा गाड़ी पर 15,000 रुपये का स्पेशल ऑफर भी है। इस गाड़ी में 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 163hp की पावर जनरेट करता है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प है।
जीप ग्रैंड चेरोकी: कीमत 80.50 लाख रुपये से शुरू
जीप ग्रैंड चेरोकी पर इस महीने सबसे अधिक छूट है। इस गाड़ी पर कुल 11.85 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। जीप की यह कार 3.6 लीटर V6 इंजन पर चलती है, जो 293hp की पावर और 352.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक अन्य विकल्प के रूप में इसमें 5.7 लीटर वाला V8 इंजन भी है। इसमें 5 सीटों के साथ 2 पंक्ति वाला केबिन, मैकिन्टोश ऑडियो सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
इस गाड़ी पर नहीं है कोई ऑफर
दिसंबर महीने में जीप रैंगलर SUV पर किसी भी तरह का ऑफर नहीं है। यह प्रीमियम लुक वाली ऑफ-रोडिंग गाड़ी है। जीप रैंगलर SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,998cc का पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी कीमत 62.64 लाख रुपये से शुरू है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अमेरिका वाहन निर्माता कंपनी जीप अगले साल भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार जीप एवेंजर लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी का यह पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन e-CMP2 मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 54kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो अधिकतम 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। एवेंजर EV में 400V की इलेक्ट्रिक मोटर 156bhp का पावर और 260Nm का टार्क पैदा कर सकती है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।