Page Loader
ओला 15 अप्रैल को कर सकती है बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या होगा खुलासा
ओला 15 अप्रैल को S1 X की कीमत में बदलाव कर सकती है (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला 15 अप्रैल को कर सकती है बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या होगा खुलासा

Apr 12, 2024
01:52 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ओला इलेक्ट्रिक 15 अप्रैल को कुछ नई घोषणाएं करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान कंपनी अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी टाइमलाइन का खुलासा करेगी। इसके अलावा, इस स्कूटर की कीमत में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। ओला S1 X को 3 बैटरी पैक विकल्पों- 2kWh, 3kWh और 4kWh के साथ बेचती है। इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बजाय 3.5-इंच की LCD स्क्रीन मिलती है।

राइडिंग रेंज 

स्कूटर देता है 190 किलोमीटर की रेंज

ओला S1 X का 2kWh बैटरी वाला मॉडल सिंगल चार्ज में 91 किलोमीटर की दूरी तय करता है, जबकि 3kWh मॉडल 151 किलोमीटर और 4kWh में 190 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। 2kWh की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है और यह 4.1 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 3kWh को 0-40 किमी/घंटा की गति पकड़ने में 3.3 सेकेंड का समय लगता है। स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होकर 1.10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

विस्तारित वारंटी 

विस्तारित वांरटी का भी दे रही विकल्प 

ओला अपने S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इसके अलावा EV निर्माता अतिरिक्त 5,000 रुपये देने पर एक लाख किलोमीटर विस्तारित वारंटी भी प्रदान कर रही है। 12,500 रुपये देकर 1.25 लाख किलोमीटर की विस्तारित वारंटी विकल्प पा सकते हैं। बता दें, पिछले वित्त वर्ष 2024 में ओला 3.29 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर शीर्ष पर है, जबकि मार्च में उसकी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री 53,000 रही है।