BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान के तकनीकी फीचर हुए लीक, जानिए कितनी देगी रेंज
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) 5 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील सेडान लॉन्च करने जा रही है।
इससे पहले इस गाड़ी की तकनीकी विशिष्टताएं लीक हो गई हैं। BYD सील का भारत-स्पेक मॉडल 570 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगा।
इस EV के लिए कई डीलरशिप्स पर अनौपचारिक तौर पर बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया गया है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक-5, किआ EV6 और वोल्वो C40 रिचार्ज से होगा।
फीचर
ऐसे होंगे BYD सील के फीचर
BYD सील की स्टाइलिंग कूपे जैसी है, जिसमें ऑल-ग्लास छत, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, 4 बूमरैंग-आकार की LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप और पीछे की तरफ एक पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार शामिल है।
लेटेस्ट कार में घूमने वाला 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ड्राइवर को अलग से 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है।
इसके अलावा, 12-स्पीकर डायनाडियो साउंड सिस्टम, ADAS, 9 एयरबैग, एक हेड-अप डिस्प्ले और ड्यूल वायरलेस चार्जिंग पैड की सुविधा दी है।
बैटरी
सील की ऐसी होगी बैटरी
BYD सील को 82.5kWh बैटरी पैक से लैस एक वेरिएंट में पेश होगी, जिसे रियर एक्सल-माउंटेड मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। यह 230bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
यह इलेक्ट्रिक सेडान महज 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी और 10-80 फीसदी तक चार्ज होने में 37 मिनट का समय लेगी।
इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से भारत लाया जाएगा और कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।