विनफास्ट भारत में उतारेगी क्लारा S इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिजाइन पेटेंट आया सामने
क्या है खबर?
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भारतीय बाजार में जल्द ही अपना कारोबार शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी यहां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उतारेगी।
हाल ही में कंपनी ने क्लारा S स्कूटर के लिए भारत में डिजाइन पेटेंट पंजीकृत कराया है।
2017 में स्थापित हुई विनफास्ट को प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के लिए जाना जाता है, लेकिन कंपनी के पास घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक सीरीज भी है।
डिजाइन
स्कूटर में मिलेगा स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी फीचर
विनफास्ट क्लारा S माॅर्डन लुक वाला आकर्षक स्कूटर है, जिसमें ऑल-LED लाइटिंग और बड़ी सीट की सुविधा होगी।
इसके साथ ही दोपहिया वाहन 3G, ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी से लैस होगा और स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलेगा।
बैटरी मॉनिटरिंग से लेकर GPS और राइड हिस्ट्री तक सब कुछ क्लारा ऐप सवार को स्कूटर की लोकेशन के साथ कनेक्टेड और अपडेट रखती है। स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी।
राइडिंग रेंज
स्कूटर सिंगल चार्ज में देगा 194 किलोमीटर की रेंज
क्लारा S में एक हब मोटर और 3.5kWh क्षमता वाली लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी मिलेगी। यह एक बार चार्ज करने पर 194 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
यह सेटअप इसे 78 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ा सकता है। इस स्कूटर का वजन 122 किलोग्राम, बूट साइज 23-लीटर और सीट की ऊंचाई 760mm है।
दोपहिया वाहन की वियतनाम में कीमत 1.18 लाख रुपये के बराबर है, जबकि भारत में 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।