फोर्ड भारत में ला रही एकदम नई कॉम्पैक्ट SUV, पेटेंट किया दायर
अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर्स कई नए मॉडल्स के साथ भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। इन गाड़ियों में एक नई कॉम्पैक्ट SUV भी शामिल है। कंपनी ने इस नए डिजाइन का पेटेंट कराया है, जो वर्तमान में किसी भी वैश्विक बाजार में पेश नहीं किया गया है। यह विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार की जाएगी और हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी अन्य कॉम्पैक्ट SUVs को टक्कर देगी।
ऐसा होगा आगामी कॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन
पेटेंट तस्वीर के अनुसार, फोर्ड की नई कॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन 2020 में देखे गए प्रोटोटाइप जैसा नजर आता है। इस गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल में मस्कुलर बोनट, बीच में फोर्ड के नीले अंडाकार की बड़ी ग्रिल, इसके दोनों ओर LED DRLs और बंपर पर हेडलैंप लगे हुए हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार को बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल क्लस्टर, सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, ADAS जैसी सुविधाओं के साथ उतारा जा सकता है।
ये गाड़ियां भी भारत में लाएगी फोर्ड
आगामी कॉम्पैक्ट SUV के तकनीकी विवरणों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पहले चर्चा थी कि इस गाड़ी को महिंद्रा के साथ विकसित किया जाएगा, लेकिन अब पता चला है कि फोर्ड इसे अपने मैकेनिकल और नए इंजन विकल्पों के साथ विकसित करेगी। इसके अलावा, कार निर्माता भारत में नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर का भी पेटेंट कराया है। साथ ही नई फोर्ड मस्टैंग मैक-E इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।