Page Loader
काइनेटिक ने 1 लाख इलेक्ट्रिक लूना बेचने की बनाई योजना, बढ़ाई जा सकती है रेंज
काइनेटिक ग्रीन ने एक साल में एक लाख इलेक्ट्रिक लूना बेचने का लक्ष्य रखा है (तस्वीर: काइनेटिक ग्रीन)

काइनेटिक ने 1 लाख इलेक्ट्रिक लूना बेचने की बनाई योजना, बढ़ाई जा सकती है रेंज

Feb 08, 2024
11:56 am

क्या है खबर?

काइनेटिक ग्रीन ने आइकॉनिक मोपेड लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर हलचल मचा दी है। अब कंपनी अगले साल अप्रैल तक इलेक्ट्रिक लूना की एक लाख बिक्री हासिल करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना कारोबार 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी को उम्मीद है कि वह लूना से अगले वित्तीय वर्ष तक लगभग 800 करोड़ रुपये का और राजस्व अर्जित करेगी, जो वर्तमान में लगभग 350 करोड़ रुपये है।

उम्मीद 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा बिक्री मिलने की उम्मीद 

काइनेटिक ग्रीन की CEO और संस्थापक सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा, "हम अगले वित्त वर्ष में 1 लाख इलेक्ट्रिक लूना बेचने का लक्ष्य रख रहे हैं।" उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से मिलने उम्मीद है, जो 50,000 के आस-पास हो सकती हैं। काइनेटिक इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट सहित विभिन्न सेगमेंट को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक लूना प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की भी योजना बना रही है, लेकिन फिलहाल बाइक सेगमेंट में उतरने का विचार नहीं है।

राइडिंग रेंज 

150 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है रेंज 

इलेक्ट्रिक लूना को 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ उतारा गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज देती है। यह मॉडल 1.7kWh, 2kWh और 3kWh बैटरी पैक के साथ कई वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिससे सिंगल चार्ज में रेंज 150 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी। यह 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ दौड़ने में सक्षम है और इसके साथ कई एक्सेसरीज भी पेश की गई हैं। इलेक्ट्रिक मोपेड की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है।