विनफास्ट VF3 इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने कराया पेटेंट
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता विनफास्ट ने अपनी सुपरमिनी इलेक्ट्रिक SUV VF3 का भारत में पेटेंट कराया है। ऐसे में इसके जल्द ही यहां लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस गाड़ी से लास वेगास के 2024 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पर्दा उठाया गया था। विनफास्ट VF3 में अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ लंबा और बॉक्सी लुक दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी है।
ऐसी होंगी VF3 की सुविधाएं
विनफास्ट VF3 के सामने आई पेटेंट तस्वीरों से इसके डिजाइन का पता चलता है, जिसमें LED हेडलैंप और चौकोर ORVMs से घिरा लगभग आयताकार बंद ग्रिल मिलती है। साथ ही एक मोटा काला बंपर व्हील आर्च तक फैला हुआ है। पीछे इसमें LED टेललैंप और क्रोम फिनिश में एक कंपनी का लोगो दिया गया है। लेटेस्ट कार के केबिन में एडवांस 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक और फोल्ड होने वाली दूसरी पंक्ति की सीट से लैस होगी।
201 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी VF3
VF3 सिंगल-मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ 2 ट्रिम्स- इको और प्लस में उपलब्ध होगी। इसमें सिंगल चार्ज में लगभग 201 किलोमीटर की रेंज वाली बैटरी मिलेगी। इसकी लंबाई 3,190mm, चौड़ाई 1,679mm और ऊंचाई 1,620mm होगी और इसमें 550 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके अलावा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और ड्यूल एयरबैग की सुविधा है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत लॉन्च के समय पता चलेगी, लेकिन अनुमान है यह 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।