HSRP बुक करने पर मिल रहा चार महीने का वेटिंग पीरियड, लोगों को ही रही परेशानी
क्या है खबर?
दिल्ली में वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (HSRP) और कलर कोडेड स्टीकर लगा होना अनिवार्य है। 15 दिसंबर से इस नियम का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगना भी शुरू हो गया है।
इसे देखते हुए रोजाना हजारों लोग इन दोनों चीजों के लिए बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन इसकी डिलीवरी में समय लग रहा है।
HSRP और कलर कोडेड स्टीकर की बुकिंग करने वाले लोगों को चार महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
जानकारी
रोजाना लग रहीं केवल 1,000 प्लेट्स
एक अधिकारी के अनुसार HSRP के लिए रोजाना लगभग 30,000 बुकिंग आ रही हैं। जबकि एक दिन में केवल 1,000 HSRP ही वाहनों पर लग रही हैं।
इस कारण ही अब इसकी बुकिंग करने पर लोगों को चार महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। इसका मतलब है कि आज बुकिंग करने वाले को HSRP चार महीने बाद मिलेगी।
इतने लंबे वेटिंग पीरियड के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
बयान
कंपनी बुकिंग सुविधाओं का कर रही विस्तार
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक वाहन के मालिक ने बताया कि उसने हाल ही में इसकी बुकिंग की है और बुकिंग करने के बाद उसे HSRP मिलने का समय मार्च, 2021 दिखा रहा है।
HSRP बनाने वाली कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपनी बुकिंग सुविधाओं का विस्तार कर रही है। साथ ही लोगों तक जल्द ही उसे पहुंचाने के लिए भी कंपनी अपनी सेवाओं में सुधार कर रही है।
असुविधा
पुराने वाहन वाले मालिक नहीं कर पा रहे थे बुकिंग
इसके अलावा भी लोगों को अन्य कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
पुराने वाहनों के मालिकों की ओर से शिकायतें आई थीं कि वे HSRP की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पा रहे क्योंकि उन वाहनों का विवरण नवीनतम राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIS) के डाटाबेस पर अपडेट नहीं किया गया था।
लोगों की इन शिकायतों पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे लोगों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NIS के डाटाबेस पर अपना डाटा अपडेट करना होगा।
अभियान
वाहन मालिकों को प्रोत्साहित करने के लिए चल रहा अभियान
परिवहन विभाग के स्पेशल कमिश्नर केके दहिया ने कहा कि परिवहन विभाग वाहन मालिकों को कलर कोडेड स्टीकर और HSRP लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक प्री इनफॉर्मेंट ड्राइव चला रहा है।
उन्होंने बताया कि यह दिल्ली के चुनिंदा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य वाहन मालिकों को HSRP और कलर कोडेड स्टीकर लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों के लिए ये दोनों चीजें प्राप्त कर सकें।
जुर्माना
नियम तोड़ने पर लग रहा जुर्माना
इस नियम का पालन न करने वालों पर 15 दिसंबर से जुर्माना लगना शुरू हो गया है। इसे तोड़ने पर लोगों को 5,500 रुपये का जुर्माना भरना होगा।
इसका पालन ठीक से हो रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण करने के लिए टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें दिल्ली के नौ जिलों में तैनात किया गया है।
बता दें कि उन लोगों को जुर्माना नहीं भरना होगा, जिन्होंने HSRP और कलर कोडेड स्टीकर के लिए आवेदन किया हुआ है।