रेनो ने की अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा, नए साल से लागू होंगे दाम
क्या है खबर?
अन्य ऑटो कंपनियों की तरह रेनो ने भी अगले साल से दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने बताया कि वह वर्तमान में बाजार में मौजूद कारों के दाम 28,000 रुपये तक बढ़ा देगी।
इससे पहले फोर्ड, मारुति सुजुकी, हुंडई और किआ जैसी कंपनियों भी अगले साल से अपने वाहनों के दामों में इजाफा करने की घोषणा कर चुकी हैं।
अब ग्राहकों को रेनो की कार खरीदने के लिए अधिक पैसे खर्चने होंगे।
जानकारी
कब से बढ़ेंगे दाम?
कंपनी 1 जनवरी, 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी। इसका मतलब है अगले साल 1 जनवरी से रेनो की सभी कारें 28,000 रुपये तक मंहगी हो जाएंगी।
कार के मॉडल और वेरिएंट के अनुसार कंपनी उनके दाम बढ़ाएगी। एंट्री लेवल मॉडल के दाम में कम और टॉप मॉडल की कीमतों में अधिक इजाफा होगा।
कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत बढ़ने के कारण कंपनी अपनी कारों के दाम बढ़ा रही है।
बयान
भारत प्रमुख वैश्विक बाजारों में से एक- कंपनी
रेनो इंडिया के अनुसार भारत कंपनी के लिए प्रमुख वैश्विक बाजारों में से एक है।
वैश्विक स्तर पर कंपनी की क्विड लोकप्रिय कारों में से एक है। वहीं, इसके पोर्टफोलियो में शामिल ट्राइबर को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और अपनी खासियत और शानदार परफॉर्मेंस के कारण डस्टर SUV सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बता दें कि वर्तमान में कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल क्विड की कीमत भारत में 2.99 लाख रुपये से शुरू है।
छूट
दिसंबर में कंपनी दे रही छूट
अगर आपको रेनो की कार खरीदने है तो अभी बहुत अच्छा मौका है।
कंपनी इस महीने अपनी कारों पर छूट दे रही है।
छूट में ग्राहकों को ट्राइबर, डस्टर और क्विड पर कैश डिस्काउंटके साथ-साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं, लेकिन ध्यान देनी वाली बात यह है कि ये ऑफर्स इन कारों के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध नहीं हैं।
ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां टैप करें।
रेनो किगर
भारत में अगले साल कंपनी लॉन्च करेगी यह कार
कंपनी 2021 में अपनी ऑल न्यू सब कॉम्पैक्ट SUV रेनो किगर को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये हो सकती है।
इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। निसान मैग्नाइट की तरह इसमें भी 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एयर कंडीशनर, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स से लैस होगी।
अन्य कंपनियां
ये कंपनियां भी बढ़ा रहीं दाम
रेनो के अलावा मारुति सुजुकी, किआ, फोर्ड, महिंद्रा और हुंडई भी अगले साल से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं।
इन कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने के पीछे का कारण कारों की बढ़ती हुई लागत बताया है।
सिर्फ कारें ही नहीं बल्कि 1 जनवरी, 2021 से बाइक्स के भी दाम बढ़ जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
दाम बढ़ने से कंपनियों की बिक्री पर प्रभाव पड़ सकता है।