किआ मोटर्स ने शुरु किया सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट का प्रोडक्शन, जानें कब होगी लॉन्च
क्या है खबर?
भारत में दो साल से भी कम समय में लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाली ऑटो कंपनी किआ मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी जल्द ही अपनी लोकप्रिय मिड साइज SUV सेलटोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी।
खबरों ने अनुसार, किआ बेहद ही कम दाम में इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है।
इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता हुआ देख कंपनी ने यह फैसला लिया है।
जानकारी
शुरु हो चुका है प्रोडक्शन
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में स्थित किआ मोटर्स के प्लांट में सेल्टोल के इलेक्ट्रिक वर्जन का प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
यह डिजाइन और स्टाइल के मामले में अभी बाजार में मौजूद किआ सेल्टोस से काफी अलग है।
सामने आईं इसकी कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि इसके फ्रंट में क्लोज्ड अपर और लोअर ग्रिल्स लगाए गए हैं, जो इसे अधिक आकर्षक लुक दे रहे हैं।
फीचर्स
इसमें दिए जाएंगे ये फीचर्स
किआ सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी साधारण सेल्टोस की तरह ही LED हेडलैंप्स और डे नाइट रनिंग लाइट (DRL) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसके बंपर का डिजाइन भी अलग है। इसका इंटीरियर साधारण सेल्टोस के समान ही होगा।
इसके केबिन में ब्लू हाईलाइट्स भी लगाई जाएंगी। बैटरी पैक की बात करें तो इसमें या तो 64kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 204bhp की पावर देगा या फिर इसमें 56.5kWh का बैटरी पैक भी लगा हो सकता है।
कीमत और रेंज
कितनी होगी कीमत और रेंज?
इसकी रेंज की बात की जाए तो किआ सेल्टोस EV ने न्यू यूरोपियन ड्राइविंग टेस्ट साइकल (NEDC) में एक बार फुल चार्ज होने के बाद 450 किलोमीटर की दूरी तय की।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी किआ सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है।
अगर ऐसा होता है तो लोगों के पास हुंडई कोना और नेक्सन की रेंज में एक और ऑप्शन आ जाएगा।
जानकारी
कब होगी लॉन्च?
किआ सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों के अनुसार कंपनी अगले साल चीन में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग कर सकती है।
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस की भारत में हो रही काफी बिक्री
किआ सेल्टोस के साधारण वेरिएंट को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।
कंपनी ने महज 14 महीनों में इसकी 1.25 लाख यूनिट्स बेच ली थी।
लॉन्च होने के केवल 11 महीनों के भीतर ही किआ सेल्टोस की लगभग 98,000 कारें बिक गईं थी।
अभी नवंबर में त्योहार से पहले कंपनी ने इसका एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था।
इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ही कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने का फैसला लिया है।