MG हेक्टर पर एक्सचेंज बोनस सहित मिल रही फ्री एक्सेसरीज
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी ग्राहकों को MG मोटर अपनी मिड साइज SUV खरीदने पर पैसे बचाने का मौका दे रही है। ग्राहकों को कई ऑफर्स जैसे एक्सचेंज बोनस और फ्री एक्सेसरीज मिल रहे हैं। हालांकि, यह ऑफर्स सिर्फ इस महीने के लिए मान्य है। दिसंबर अंत तक यह SUV खरीदने पर ग्राहक इनका लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद ये ऑफर्स लागू नहीं होंगे। आइए, जानें कार पर क्या-क्या ऑफर्स मिल रहे हैं।
मिल रहे ये ऑफर्स
MG हेक्टर अपनी इस SUV पर साल के अंत में 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज के साथ-साथ एक साल के लिए रखरखाब का कॉन्ट्रैक्ट भी दे रही है।
ऐसी है कार की बाहरी खूबसूरती
MG हेक्टर को काफी आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें कंपनी ने LED लाइटिंग सेटअप, हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक ब्लैक आउट ग्रिल और एक बड़ा एयर वेंट भी लगाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार में ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। अगर हम डायमेंशन्स की बात करें तो MG हेक्टर का व्हीलबेस 2,750mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 183mm का है।
केबिन है शानदार
इसका केबिन बहुत शानदार है। MG हेक्टर में सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और तीन स्पोक पावर स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। केबिन में 10.39 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, एक रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर लगा है।
इंजन है दमदार
MG हेक्टर BS6 मानकों को पूरा करने वाले तीन इंजन ऑप्शन्स में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 141bhp की पावर और 250nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 170bhp की अधिकतम पावर और 350nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बता दें कि इस SUV में छह स्पीड मैनुअल और सात स्पीड DTC गियरबॉक्स दिया गया है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो भारत में इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 12.83 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 18.08 लाख रुपये हैं। बता दें कि कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि आने वाले दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
साल के अंत में कई ऑटो कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। रेनो अपनी लोकप्रिय कारों ट्राइबर, डस्टर और क्विड पर केवल कैश डिस्काउंट ही नहीं बल्कि अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है। वहीं, निसान अपनी किक्स पर ऑफर्स दे रही है। इसके अलावा होंडा की सिटी, जैज, WR-V और सिविक पर डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी भी अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है।