
तमाम चुनौतियों के बावजूद निसान ने एक साल में डिलीवर की मैग्नाइट की 30,000 यूनिट्स
क्या है खबर?
निसान मैग्नाइट ने भारत में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
लॉन्चिंग के एक साल के भीतर कंपनी ने इसकी 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी की है।
खास बात है कि इस एक साल में कंपनी ने कोरोना से हुए लॉकडाउन, चिप और सेमीकंडक्टर की कमी जैसी कई चुनौतियों का सामना करते हुए ये आंकड़ा हासिल किया है।
मैग्नाइट को पिछले साल 2 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और तब से यह ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।
उपलब्धि
निसान इंडिया को मिला ग्लोबल प्रेसिडेंट अवार्ड
अफ्रीका, भारत, और यूरोप के निसान AMIEO चेयरपर्सन गिलाउम कार्टियर ने कहा, "निसान के अगले ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत इसकी सफलता के लिए निसान इंडिया ऑपरेशंस को निसान ग्लोबल प्रेसिडेंट अवार्ड सौंपते हुए मुझे खुशी हो रही है। इस कार के साथ हम भारत में अत्याधिक प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट को हिला देना चाहते थे।"
आपको बता दें निसान को मैग्नाइट के लिए अब तक 72,000 बुकिंग मिल चुकी है, जिसमें से 30,000 यूनिटस की डिलीवरी हो गई है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है मैग्नाइट
मैग्नाइट SUV में रूफ रेल, 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, LED DRL के साथ LED हेडलैंप जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इसमें आगे की तरह क्रोम ग्रिल लगाया गया है, जो इसे शानदार लुक दे रहा है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल के साथ व्हील कवर्स दिए गए हैं।
2500mm के व्हील बेस के साथ मैग्नाइट का ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है।
वहीं, केबिन में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
इंजन
कार में दिया गया है दमदार इंजन
निसान मैग्नाइट SUV में 999cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला BD NA पेट्रोल इंजन लगा हुआ है और यह पांच स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।
इसका इंजन 6250rpm पर 71.02bhp की अधिकतम पावर और 3500rpm पर 96Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं।
सेफ्टी रेटिंग
NCAP टेस्ट में मिले हैं चार-स्टार सेफ्टी रेटिंग
निसान मैग्नाइट सुरक्षा के मामले में भी जबरदस्त है। इसे एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में चार-स्टार मिल चुके हैं।
इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39.02 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 16.31 अंक और सेफ्टी असिस्टेंस के लिए 15.28 अंक मिले हैं।
इस तरह मैग्नाइट को NCAP टेस्ट में कुल 70.60 अंक के साथ चार-स्टार मिले है, जिससे यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन जाती है।
फीचर्स
सेगमेंट की है सबसे किफायती कार
निसान इंडिया का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आने वाली कार है। इसकी शुरुआती 50,000 किलोमीटर के लिए महज 30 पैसे प्रति किमी की मेंटेनेंस कॉस्ट आती है।
इसके साथ ही यह 2 साल या 50,000 किलोमीटर (जो पहले होगा) की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है। वहीं, इसे अतिरिक्त प्रीमियम पर 5 साल या 1,00,000 किमी (जो पहले होगा) तक बढ़ाया जा सकता है।
जानकारी
निसान मैग्नाइट की कीमत
निसान मैग्नाइटचार वेरिएंट्स XE, XL, XV प्रीमियम और XV के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल की कीमत 5.71 लाख रुपये हैं। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 11.69 लाख रुपये हैं। इसका मुकाबला किआ सोनेट, विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन से है।