भारत आया MG हेक्टर का नया शाइन वेरिएंट, मिलेंगे कई एक्स्ट्रा फीचर्स
2021 MG हेक्टर के लाइन-अप में एक नया शाइन वेरिएंट जोड़ा गया है। नया वेरिएंट स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के बीच आता है, जिसे पेट्रोल इंजन के मैनुअल और डीजल विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। नया शाइन वेरिएंट SUV में और अधिक सुविधाएं जोड़ता है। इस नए ट्रिम के आने के बाद MG हेक्टर अब पांच ट्रिम विकल्पों-स्टाइल, सुपर, शाइन, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। तो आइये जानतें हैं इस नए ट्रिम के बारे में।
शानदार ग्रिल के साथ है LED हेडलाइट
इस SUV में इलेक्ट्रिक सन रूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस SUV में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग दी गई है। MG मोटर हेक्टर की नई कार में रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दिया गया है। कार में LED हेडलाइट्स, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), LED टेल लैंप्स, LED फॉग लाइट्स, और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं।
10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है कार में
MG मोटर की नई कार हेक्टर शाइन की केबिन में एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट के साथ पांच वेन्टीलेटेड सीटें लगी हुई हैं। कार में मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है, जो केबिन को लग्जरी लुक देता है। नई हेक्टर शाइन में वॉइस कंट्रोल फीचर और 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पेट्रोल और डीजल विकल्प में मौजूद है शाइन SUV
MG शाइन के पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्पों दिया गया है। पेट्रोल मोटर को 6-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। जबकि, डीजल को केवल 6-स्पीड मैनुअल विकल्प के साथ आता है। MG मोटर इंडिया असीमित किलोमीटर के साथ पांच साल की वारंटी के साथ-साथ नए वेरिएंट के लिए पांच साल तक रोड साइड अससिस्टेंस भी दे रही है।
सुरक्षा का पूरा रखा गया है ध्यान
नई हेक्टर शाइन पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एमजी मोटर की नई हेक्टर कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।
ये है MG हेक्टर शाइन की कीमत
MG हेक्टर शाइन (पेट्रोल) के मैनुअल ट्रिम की कीमत 14.52 लाख रुपये और CVT ट्रिम की कीमत 15.72 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, डीजल मॉडल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.5 लाख रुपये में लॉन्च हुआ है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।