निसान मैग्नाइट का XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं खास फीचर्स
क्या है खबर?
अभी हाल ही में निसान ने अपनी मैग्नाइट SUV की 30,000 यूनिट्स को महज एक साल में डिलीवर करने की घोषणा की थी और अब कंपनी ने एक नए मिड-स्पेक XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम को लॉन्च कर दिया है।
नया ट्रिम मैग्नाइट के मौजूदा XL और XV ट्रिम के बीच आएगा। यह ट्रिम डीलरशिप तक पहले ही पहुंच चुका है और इसके लिए आपको अतिरिक्त 35,000 रुपये चुकाने होंगे।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक्सटिरीयर
कैसा है नए ट्रिम का लुक?
नए मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम के लुक की बात करें तो नए ट्रिम में 16-इंच डायमंड-कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और दरवाजे पर सिल्वर-कलर्ड साइड क्लैडिंग को शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल ORVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, कीलेस एंट्री, पावर बूट, रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर को भी जोड़ा जाएगा।
हालांकि, साइज और लुक के मामले में यह काफी हद तक बेस मॉडल के समान होगी।
इंटीरियर
कार में दिया गया है 9-इंच का टचस्क्रीन
नए मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम के केबिन में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो एंड्रॉयड ऑटो, इन-बिल्ट नेविगेशन, वायरलेस मिरर लिंक और वीडियो प्ले से लैस है।
पार्किंग के दौरान बेहतर सुविधा के लिए निसान ने इस ट्रिम में रियर पार्किंग कैमरा भी लगाया है।
साथ ही कम्फर्ट के लिए इसमें कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट सीट्स बैक पॉकेट्स और ISOFIX माउंट्स फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
इंजन
दो इंजन विकल्प के साथ आएगा नया ट्रिम
कंपनी मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है।
इसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, इसका 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
जानकारी
इस कीमत पर आएगा XV एग्जीक्यूटिव
नए मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम की कीमत इसके बेस ट्रिम से थोड़ी ज्यादा होगी। मैग्नाइट को मौजूदा ट्रिम्स की कीमत 5.71 लाख से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं, यह मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट से मुकाबला करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से है मैग्नाइट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में चार-स्टार मिल चुके हैं।
इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39.02 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 16.31 अंक और सेफ्टी असिस्टेंस के लिए 15.28 अंक मिले हैं।
इस तरह मैग्नाइट को NCAP टेस्ट में कुल 70.60 अंक के साथ चार-स्टार मिले है।