Page Loader
2022 तक आ सकता है किआ सेल्टोस का नया डीजल इंजन, iMT गियरबॉक्स से होगा लैस
iMT गियरबॉक्स के साथ आ सकती किआ सेल्टोस

2022 तक आ सकता है किआ सेल्टोस का नया डीजल इंजन, iMT गियरबॉक्स से होगा लैस

Nov 06, 2021
12:17 pm

क्या है खबर?

किआ सेल्टोस की शानदार सफलता के बाद कंपनी ने इसके डीजल वेरिएंट के नए ट्रांसमिशन पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक किआ 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ iMT गियरबॉक्स का विकल्प लॉन्च करेगी। इस तरह यह सेल्टोस का तीसरा ट्रांसमिशन विकल्प होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसे कैरेंस MPV की लॉन्चिंग के बाद पेश किया जाएगा। बता दें कि कैरेंस को 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। आइये, जानते हैं पूरी खबर।

फीचर्स

क्या है iMT गियरबॉक्स की खासियत?

iMT गियरबॉक्स (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) एक बिना क्लच वाला मैनुअल गियरबॉक्स है, जिसमें सेंसर और एक्चुएटर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें गियर शिफ्टिंग को स्टिक शिफ्ट का उपयोग करके मैन्युअल रूप से किया जाता है, वहीं क्लच ऑपरेशन ऑटोमैटिक है। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह कॉम्बिनेशन किन ट्रिम्स के साथ पेश किया जाएगा, पर संभावना है कि अपने पेट्रोल iMT गियरबॉक्स की तरह इसे HTK प्लस वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।

इंजन

सेल्टोस में मिलते हैं तीन इंजन विकल्प

किआ सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसका 1.5 लीटर VGT डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल इंजन विकल्प में 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन है। 1.4 लीटर इंजन 138bhp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर इंजन 113bhp की पावर और 144Nm टॉर्क देता है। इन इंजनों को मैनुअल या AMT गियारबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

डिजिटल फीचर्स से लैस है सेल्टोस का केबिन

किआ सेल्टोस एक्स-लाइन में ब्लैक-आउट वाला 5-सीटर केबिन है, जिसमें वेंटिलटेड फ्रंट सीटें, कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक लेदर-कवर के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। SUV में एक हेड-अप डिस्प्ले और नये कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और डोर अलर्ट सिस्टम हैं।

जानकारी

ये है इसकी कीमत

सेल्टोस को भारत में 9.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्स-लाइन की कीमत 17.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और MG एस्टर से है।