ये हैं गाड़ी के इंजन समेत अन्य चीजों को लंबे समय तक फिट रखने के तरीके
नई कार खरीदते समय तो ग्राहक कई चीजों का ध्यान रखते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उसकी सही देखभाल नहीं करते हैं। इस कारण उसमें कई कमियां आने लगती हैं और उन्हें लगता है कि यह कार की खराबी है। कार कितने समय तक चलेगी और कैसा परफॉर्म करेगी, ये कई हद तक इस पर निर्भर करता है कि उसका ख्याल कैसे रखा जा रहा है और कैसे उसका उपयोग हो रहा है। यहां उसे फिट रखने के तरीके जानिये।
ऐसे इंजन ऑयल का उपयोग कर उसे बनाएं शक्तिशाली
इंजन को लंबे समय तक ठीक और शक्तिशाली बनाएं रखने के लिए अच्छा इंजन ऑयल डालना चाहिए। इंजन के लिए अच्छी विस्कोसिटी वाला ऑयल का उपयोग करना चाहिए। यदि कार का ज्यादा उपयोग होता है तो फुल सिंथेटिक ऑयल डलवाएं। वहीं, अगर कार कम चलती है तो उसके लिए मिनरल ऑयल का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही ध्यान रखें कि कार स्टार्ट करते ही एकदम से स्पीड न पकड़ें। साथ ही सही तरह से गियर शिफ्ट करें।
इस समय न करें हैंडब्रेक का इस्तेमाल
यदि कार को लंबे समय के लिए बाहर खड़ी कर रहे हैं और उस समय बारिश भी हो रही है तो हैंडब्रेक न लगाएं। ऐसा करने से पीछे वाले पहिये के ड्रम ब्रैक जाम हो सकते हैं और कार को स्टार्ट करने के लिए मैकेनिक को बुलाना पड़ सकता है। इसके साथ ही इससे ड्रम ब्रेक जल्द खराब होने का भी खतरा भी होता है। इसके अलावा पार्किंग ब्रेक का इस्तेमाल करते समय हैंडब्रेक की बटन जरूर दबाएं रखें।
इस प्रकार क्लच पर न दें जोर
कुछ लोग ट्रैफिक में रेड लाइट पर भी कार को स्टार्ट रखते हैं और क्लच पर पैर रखें रहते हैं। ऐसा करने से उस पर अधिक दबाव पड़ता है। इसका सीधा असर इंजन और क्लच प्लेट पर पड़ता है और उसके टूटने का डर होता है। इसलिए ऐसी स्थिति में कार को बंद कर दें। कुछ लोग अधिक पिक-अप के लिए क्लच को छोड़ने से पहले ही एक्सीलेरेटर लेने लगते हैं। इससे भी क्लच प्लेट खराब हो सकती है।
पहियों का रखें ऐसे ध्यान
कार को अच्छी कंडीशन में बनाए रखने के लिए उनके पहियों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसके लिए समय-समय पर पहियों की बैलेंसिंग की जांच कराते रहें। इससे उनकी लाइफ बढ़ जाती है और वे बीच रास्ते में खराब भी नहीं होते हैं। इतना ही नहीं, लगभग 10,000 किलोमीटर चलने के बाद कार के पहियों का रोटेशन यानी आगे वाले को पीछे और पीछे वालों को आगे लगा लेना चाहिए। इससे भी वे लंबे समय तक चलते हैं।
बाहर से ऐसे रखें कार को मेंनटेन
कार के जरूरी पार्ट्स जैसे इंजन, क्लच और पहिये आदि का ध्यान रखने के साथ-साथ उसकी बॉडी का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कार की विंडशील्ड का ध्यान रखने के लिए उसे हमेशा सुरक्षित माइक्रो फाइबर क्लॉथ से साफ करना चाहिए ताकि उस पर कोई स्क्रैच न आए। साथ ही बॉडी को जंग आदि से बचाने के लिए बाहर नहीं पार्क करना चाहिए। इन सभी बातों का ख्याल आप अपनी कार को कई सालों तक फिट रख सकते हैं।