
अपनी कार को हाइटेक बनाने के लिए उसमें जरूर लगाएं ये चीजें
क्या है खबर?
किसी भी चीज को अच्छा बनाने और लंबे समय तक चलाने के लिए उसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उसी प्रकार कार की उम्र बढ़ाने और उसे हाइटेक बनाने के लिए आपको उसका ध्यान रखना होता है।
आपको समझना होगा कि आपकी कार को किन-किन चीजों की जरूरत है, जिससे आपको वो और अच्छी सुविधाएं दे पाए। कुछ ही पैसे लगाकर आप कार को मेंनटेन कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आपको कार में कुछ चीजें लगवानी होंगी।
#1
एयर प्यूरिफायर लगाएं
आज कल हर जगह पॉल्यूशन की समस्या है और यह समय के साथ-साथ बढ़ती जाएगी।
ऐसे में अपने कार में शुद्ध हवा के लिए एयर प्यूरिफायर लगवाना फायदेमंद साबित हो सकता है।
बाजार में कई कंपनियों के एयर प्यूरिफायर उपलब्ध हैं और यह अधिक महंगा भी नहीं होता है।
एक अच्छा एयर प्यूरिफायर 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक आ जाएगा। इससे आप कार में बैठकर भी शुद्ध हवा में सांस ले पाएंगे।
#2
डैश कैमरा
अपनी कार को और भी हाइटेक बनाने के लिए आप उसमें डैश कैमरा लगा सकते हैं।
इसका काम ड्राइव के दौरान रोजाना होने वाली एक्टिविटीज को रिकॉर्ड करना होता है। यह कार की विंडस्क्रीन पर भी फिट हो सकता है। डैश कैमरा वाइड एंगल के साथ दिया जाता है।
ये कैमरे 32GB माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट करते हैं। आप अच्छी कंपनी के डैश कैमरे 4,000 रुपये तक में खरीद सकते हैं।
#3
फोन माउंट
कारों में फोन को रखने के लिए अलग से स्पेस नहीं दिया जाता है। आज कल कार चलाते समय रास्ता देखने के लिए लोग गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में फोन को हाथ में रखना पड़ता है, इसलिए आपको इस समस्या से निजात पाने के लिए फोन माउंट लगवाना चाहिए।
इसमें आप आसानी से अपना फोन रख सकते हैं। यह विंडशील्ड या फिर डैशबोर्ड पर फिट हो जाता है। इसे आप 500 रुपये तक में खरीज सकते हैं।
जानकारी
मल्टी पोर्ट चार्जर
लंबे समय के लिए कार से ट्रैवल करते समय आपको अपना फोन चार्ज करने की जरूरत होती है। इसलिए आपको कार में मल्टी पोर्ट चार्जर लगाना चाहिए। यह ज्यादा मंहगा नहीं होता है। इसे भी आप 500 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं।