कार में क्रूज कंट्रोल का कैसे करें सही इस्तेमाल? जानिए इसके फायदे और नुकसान
वर्तमान में ज्यादातर गाड़ियां क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आती हैं, लेकिन कई लोगों को इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता नहीं होता है। क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है, जिससे गाड़ी को निर्धारित स्पीड पर सेट किया जा सकता है। इसका उपयोग हाइवे और खुली सड़कों पर किया जाता है, जिससे एक्सीलेटर पर बार-बार पैर रखने से मुक्ति मिल जाती है। आइये जानते हैं क्रूज कंट्रोल को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदे-नुकसान क्या हैं।
ऐसे करें क्रूज कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल
क्रूज कंट्रोल ज्यादातर गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर दिया जाता है। इसके काम में लेने के लिए सबसे पहले क्रूज कंट्रोल बटन को ऑन करना होता है। ऐसा करते ही डैशबॉर्ड पर लाइट जलने लगती है। अब आप कार को जिस गति पर सेट करना चाहते हैं, उसे वहां तक ले जाकर फिर से बटन को प्रेस कर देना है। इसके साथ ही गाड़ी की गति सेट हो जाएगी, जिसे आप इसी बटन से कम-ज्यादा कर सकते हैं।
क्या हैं क्रूज कंट्रोल फीचर के फायदे और नुकसान?
फायदे की बात करें तो गाड़ी का इंजन क्रूज कंट्रोल फीचर ऑन होने पर स्थिर RPM में कार्य करता है। इससे ईंधन की खपत कम होती है और माइलेज 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। यह सुविधा ड्राइविंग आसान बनाने के साथ-साथ ड्राइवर को खुली सड़क पर तेज गाड़ी चलाने से रोकता है। नुकसान देखें तो यह रात में और सभी तरह की सड़कों पर कारगर नहीं है और मैनुअल कारों के लिए अच्छा विकल्प नहीं माना जाता।