
कार चलाने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना हो सकता है हादसा
क्या है खबर?
कार चलाते समय हमें छोटी-छोटी बातें बताई जाती हैं, जो ड्राइविंग को आरामदायक और सुरक्षित बनाने में मददगार होती हैं। समय के साथ-साथ हम इन बातों को भुला देते हैं, जिससे कार चलाते समय कई परेशानियां झेलनी पड़ती है। कई लोग कार में बैठते ही स्टार्ट कर ड्राइव पर निकल जाते हैं, जबकि इससे पहले आपको कुछ तैयारी करने की जरूरत होती है। आज हम आपको बता रहे हैं गाड़ी में बैठते कौनसे 8 काम करना जरूरी है।
सेटिंग
ड्राइविंग से पहले जरूरी है सीट और मिरर की सेटिंग
सीट और मिरर सेट करना: गाड़ी में बैठते ही आपको सबसे पहले ड्राइवर सीट और मिरर को सही स्थिति में सेट करना है, ताकि ब्लाइंड स्पॉट आसानी से दिख सकें। दरवाजे लॉक: ड्राइविंग से पहले सभी दरवाजों को लॉक करना जरूरी है, जिससे चलते समय इनके खुलने का खतरा नहीं रहता है। सीट बेल्ट लगाना: गंभीर चोट से बचने के लिए ड्राइव पर निकलने से पहले सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। एयरबैग भी बेल्ट लगी होने के बाद खुलते हैं।
न्यूट्रल गियर
कार स्टार्ट करने से पहले चेक करें गियर
गियर को रखें न्यूट्रल: कार में बैठते ही गियर को न्यूट्रल में कर दें, ताकि स्टार्ट करते समय झटका न लगे। हैंड ब्रेक चेक: कई बार आप गाड़ी को हैंड ब्रेक लगाकर पार्क करते हैं। ऐसे में बिना हैंड ब्रेक लगाए स्टार्ट कर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे तो नुकसान हो सकता है। वार्निंग लाइट्स: डैशबोर्ड पर वार्निंग लाइट्स को चेक करना जरूरी है। ये इंजन, बैटरी, ब्रेक में खराबी का संकेत देती हैं, जिसकी अनेदखी भारी पड़ सकती है।
एकाग्रता
ड्राइविंग के लिए जरूरी है एकाग्रता
उपकरण और लाइट्स की चेकिंग: अगर आप खराब मौसम या लंबे सफर पर निकल रहे हैं तो AC, वाइपर, हेडलाइट, हॉर्न आदि की जांच करना जरूरी है। इनमें कोई खराबी है तो पहले ही ठीक करा लें। एकाग्रता: ड्राइविंग शुरू होने से पहले आपका मन शांत और एकाग्र होना जरूरी है। आपका ध्यान माेबाइल या अन्य किसी काम में अटका हुआ है तो आप ड्राइविंग पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसलिए, फोन से संबंधित काम पहले ही निपटा लें।